
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अरुणाचल में उनकी पार्टी के 6 विधायक सहयोगी भाजपा में ही शामिल हो गए। अरुणाचल में नीतीश कुमार की पार्टी के 7 विधायक जीते थे और एनडीए सरकार के समर्थन में थे। लेकिन अब भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल करा लिया है।
पटना में जदयू की शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। इससे पहले इसे जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इन विधायकों को पटना में होने वाली बैठक में शामिल भी होना था। वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि वे बैठक के बाद ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे।
ये विधायक हुए शामिल
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, तालीम तबोह (रमगोंग विधानसभा), हेयेंग मंग्फी ( चायांग्ताजो), जिकके ताको (ताली), दोरजी वांग्दी खर्मा (कलाक्तंग), डोंगरू सियनग्जू (बोमडिला ), कांगगोंग टाकू (मारियांग-गेकु) भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा पीपीए पार्टी के विधायक करदो निग्योर भी भाजपा में शामिल हुए।
राजद ने कसा तंज
उधर, लालू यादव की पार्टी राजद ने इस पर तंज कसा है। राजद ने कहा, जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल करा लिए गए है। बीजेपी का नीतीश कुमार को क्रिसमस गिफ्ट।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.