
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने और चुनाव लड़ने के संकेत दिए। बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग दो दिन से उनसे पूछताछ कर रहा है। इसी बीच वाड्रा का यह बयान आया। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, राजनीतिक परिवार से जुड़े होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। वे राजनीति में नहीं हैं, फिर भी सियासी लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार जब भी मुश्किल में होती है, उन्हें पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी आईएनएस को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लंबे वक्त तक बाहर से लड़ाई लड़ी है। वे (सरकार) मुझे लगातार परेशान करते रहे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं राजनीति में नहीं हूं। मैं हमेशा राजनीति से दूर रहा।
गांधी परिवार कहेगा तो राजनीति में आएंगे- वाड्रा
राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा, वे सही समय पर इसपर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, मैं ऐसी जगह देखूंगा, जहां के लोग मुझे वोट देंगे और मैं उन लोगों की जिंदगी में फर्क ला सकता हूं। उन्होंने कहा, इसमें परिवार की रजामंदी भी जरूरी होगी। पूरा परिवार, खास तौर से प्रियंका हमेशा मेरे फैसलों का सपोर्ट करती हैं। जब वे कहेंगे तो मैं राजनीति में आ सकता हूं।
उन्होंने कहा, मैं ऐसे परिवार से हूं, जो पीढ़ियों से देश की सेवा करता आया है। इस परिवार के लोगों ने देश के लिए जान दी। मैंने उन्हें देखा है और उनसे सीखा है। मुझे लगता है कि इसी ताकत के साथ लड़ने के लिए संसद में जाना होगा।
जिन सवालों के जवाब दे चुका, उन्हीं के बारे में पूछा जा रहा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुझे जरिया बना रही है। उन्होंने कहा, देश में कोरोना फैला हुआ है, किसानों के मुद्दे हैं। लेकिन ऐसे माहौल में सरकार सोचती है कि किसी एजेंसी को पूछताछ के लिए भेजना चाहिए। वे मुझसे वही सवाल पूछते हैं, जिनके मैं पहले जवाब दे चुका हूं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.