मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के जेल से निकलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वे 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय(ED)की कस्टडी में थे। अब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेज दिया गया है। उन्हें 30 मई को अरेस्ट किया गया था।
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेजा है। इससे पहले वे 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय(ED)की कस्टडी में थे। उन्हें 30 मई को अरेस्ट किया गया था।
(यह तस्वीर 10 जून को AAP विधायक प्रवीण कुमार ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा था-सत्ता और अहंकार के नशे में चूर भाजपाई सरकार ने देश के सबसे अच्छे स्वास्थ्य मंत्री के साथ देखिए क्या किया है, जिन्होंने दिल्ली वालों को वर्ल्ड क्लास मोहल्ला क्लीनिक बना कर दिया है, जिन्होंने कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा की है । याद रखना भाजपाइयों तुम्हारे हर जुल्म का हिसाब किया जाएगा सत्ता तो रावण और दुर्योधन की भी नही रही तुम किया चीज हो)
30 जून को हुए थे अरेस्ट, दो बार बढ़ाई गई कस्टडी
सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के घर की 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलाशी ली थी। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला(मनी लॉन्ड्रिंग) के जरिये लेनदेन का आरोप है। सर्च के दौरान ₹2 करोड़ से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम वजन का सोना जब्त किया गया था। 30 मई को जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 9 जून तक वह ईडी की कस्टडी में हैं। इसके बाद 13 जून तक के लिए उनकी कस्टडी बढ़ा दी गई थी।
यह है मामला
ED की जांच में सामने आया है कि सत्येंद्र जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला के जरिये लेनदेन किया था। जैन को 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद अरेस्ट किया गया। जांच एजेंसी ने CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। इसमे आरोप हैं कि जैन ने दिल्ली में कई मुखौटा कंपनियां बनाईं या खरीदीं और उनके माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को व्हाइट किया।
यह भी पढ़ें
सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की रेड में बरामद 2.23 करोड़ नकदी और सोने के सिक्के, जानिए किसके हैं?
मनी लॉन्ड्रिंग केस: दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 13 ठिकानों पर ED की रेड