71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे PM नरेंद्र मोदी, रोजगार मेला के तहत इन्हें मिली है सरकारी नौकरी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 20 जनवरी को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इन युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिली है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2023 10:11 AM IST / Updated: Jan 19 2023, 03:45 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इन युवाओं को केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम रोजगार मेला के तहत सरकारी नौकरी मिली है। 

कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इस मौके पर पीएम सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से रोजगार मेला कार्यक्रम शुरू किया गया है। 

रोजगार मेला से युवाओं को मिल रहा अवसर
केंद्र सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला रोजगार पैदा में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। इससे युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर मिलेगा। शुक्रवार को भारत सरकार के तहत देशभर में सरकारी नौकरी के लिए चुने गए युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर मिलेगा। इन युवाओं को जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य पदों के लिए चुना गया है।

Share this article
click me!