RPN का दावा : असली JVM का विलय कांग्रेस में होगा, पार्टी के दो विधायक हैं उनके साथ

मरांडी के खिलाफ बगावत करने वाले पार्टी के दो विधायकों प्रदीप यादव और बंधु टिर्की ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह तथा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कहा कि झाविमो (पी) के ज्यादातर पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की जिसमें कांग्रेस में विलय करने का निर्णय हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 1:51 PM IST / Updated: Feb 17 2020, 07:22 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस ने झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के प्रमुख बाबूलाल मरांडी द्वारा भाजपा में अपनी पार्टी के विलय की घोषणा किए जाने के कुछ देर बाद सोमवार को दावा किया कि इस पार्टी का जल्द ही उसके साथ विलय होगा।

मरांडी के खिलाफ दो विधायकों ने किया था बगावत

Latest Videos

मरांडी के खिलाफ बगावत करने वाले पार्टी के दो विधायकों प्रदीप यादव और बंधु टिर्की ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह तथा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कहा कि झाविमो (पी) के ज्यादातर पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की जिसमें कांग्रेस में विलय करने का निर्णय हुआ।

3 में से दो विधायक कांग्रेस के साथ 

दरअसल, यादव और टिर्की का कहना है कि चुनाव में झाविमो (पी) के तीन विधायक चुने गए थे और इनमें से दो कांग्रेस के साथ आ गए हैं, ऐसे में उनका धड़ा ही असली झाविमो (पी) है। आरपीएन सिंह ने कहा, ‘‘जल्द एक तिथि तय कर झाविमो का कांग्रेस में विलय होगा। हमने राहुल गांधी जी से आग्रह किया है कि इस अवसर पर वह मौजूद रहें और इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।’’

मेरी पार्टी असली है- बागी विधायक

यह पूछे जाने पर कि असली झाविमो (पी) कौन है और क्या कांग्रेस इस पार्टी के एक विधायक को अयोग्य ठहराने की मांग करेगी तो सिंह ने कहा, ‘‘यह विधानसभा का अधिकार क्षेत्र है। मैं इसपर क्या कह सकता हूं।’’ यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष या चुनाव आयोग सदन से बाहर की संख्या नहीं देखते हैं। वे सदन के भीतर की संख्या देखते हैं। हमारे तीन विधायक जीते थे और इनमें से दो कांग्रेस के साथ जा रहे हैं।’’

अमित शाह की मौजूदगी में बाबूलाल भाजपा में शामिल

उधर, रांची में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी वाली एक रैली में मरांडी ने भाजपा में अपनी पार्टी के विलय का ऐलान किया। शाह ने भाजपा में शामिल होने के लिए मरांडी और उनके समर्थकों का स्वागत किया।

कांग्रेस पर विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी अमित शाह की कथित टिप्पणी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘अमित शाह जी ‘पोचिंग गुरु’ हैं। वह ‘पोचिंग यूनिवर्सिटी’ के कुलपति हैं। देश के गृह मंत्री विधायकों की पोचिंग कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?