RSS Centenary Celebrations: पीएम मोदी ने दी चेतावनी, घुसपैठ से भी बड़ा खतरा है डेमोग्राफी चेंज

Published : Oct 01, 2025, 06:48 PM IST
PM Narendra Modi in RSS centenary celebrations

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डेमोग्राफी चेंज घुसपैठ से भी बड़ा खतरा है। इसका डटकर मुकाबला करना होगा। आत्मनिर्भर होना विकल्प नहीं, अनिवार्य है। उन्होंने दूसरे देश पर आर्थिक निर्भरता दूर करने का आह्वान किया।

Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चेतावनी दी कि डेमोग्राफी चेंज घुसपैठ से भी बड़ा खतरा है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि डेमोग्राफी में बदलाव की चुनौती का डटकर मुकाबला करना है।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत

नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। हमारे युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर में नए अवसर बन रहे हैं। ग्लोबल डिप्लोमेसी से क्लाइमेट पॉलिसी तक, भारत विश्व में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। ऐसे में आज के समय की चुनौतियां अलग हैं। पीएम ने कहा,

दूसरे देशों पर आर्थिक निर्भरता, हमारी एकता को तोड़ने की साजिशें, डेमोग्राफी में बदलाव के षड्यंत्र, एक प्रधानमंत्री के नाते मैं नम्रता पूर्वक कहूंगा मुझे बहुत संतोष है कि हमारी सरकार इन चुनौतियों से तेजी से निपट रही है। एक स्वयंसेवक के नाते मुझे इस बात की भी खुशी है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने न केवल इन चुनौतियों की पहचान की है बल्कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस रोडमैप भी बनाया है।

 

 

 

यह भी पढ़ें- Trump Tariffs: 26-27 अक्टूबर को मलेशिया में डोनाल्ड ट्रंप से मिल सकते हैं नरेंद्र मोदी, टैरिफ पर होगी बात

आत्मनिर्भर होना विकल्प नहीं अनिवार्य

नरेंद्र मोदी ने कहा, "त्मनिर्भर होना विकल्प नहीं अनिवार्य है। हमें स्वदेशी के मूलमंत्र को समाज का संकल्प बनाना है। हमें वोकल फोर लोकल के अभियान को निरंतर बढ़ाना है। आज राष्ट्र के सामने ऐसे संकट खड़े हो रहे हैं जो हमारी एकता, हमारी संस्कृति, हमारी सुरक्षा पर सीधा प्रहार कर रहे हैं। अलगाववादी सोच, क्षेत्रवाद, कभी जाति कभी भाषा को लेकर विवाद, कभी बाहरी शक्तियों द्वारा भड़काई गई विभाजनकारी प्रवित्तियां, ये सब अनगिनत चुनौतियां हमारे सामने खड़ी हैं। भारत की आत्मा हमेशा विविधता में एकता ही रही है। अगर इस सूत्र को तोड़ा गया तो भारत की शक्ति भी कमजोर हो जाएगी। इसलिए हमें इस सूत्र को मजबूती देनी है।" उन्होंने कहा,

सामाजिक समरसता को आज डेमोग्राफी में बदलाव के षड्यंत्र से घुसपैठियों से भी बड़ी चुनौती है। ये हमारी आंतरिक सुरक्षा और भविष्य की शांति से भी जुड़ा हुआ प्रश्न है। इसलिए मैंने लाल किला से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की। हमें इस चुनौती से सतर्क रहना है। इसका डटकर मुकाबला करना है।

 

यह भी पढ़ें- "संघ की विचारधार में कोई भी हिंदू छोटा या बड़ा नहीं है..." RSS के शताब्दी समारोह में क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी
PM मोदी ने संसद में डॉ. अंबेडकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी