धर्म का असली मतलब न जानने से होती है धार्मिक हिंसा: भागवत

Published : Dec 23, 2024, 06:03 PM IST
धर्म का असली मतलब न जानने से होती है धार्मिक हिंसा: भागवत

सार

धर्म का सही अर्थ न जानने के कारण ही आज दुनिया में धर्म के नाम पर उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, ऐसा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है। 

अमरावती: धर्म का सही अर्थ न जानने के कारण ही आज दुनिया में धर्म के नाम पर उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, ऐसा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है।

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह में बोलते हुए भागवत ने कहा, ‘धर्म अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे सही तरीके से समझाने की आवश्यकता है। क्योंकि सही तरीके से धर्म के बारे में न बताने पर और धर्म के बारे में अधूरा ज्ञान हमें अधर्म की ओर ले जाता है। आज दुनिया भर में धर्म के नाम पर हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार के पीछे धर्म की गलतफहमी और उसका अर्थ न जानना ही कारण है।’

साथ ही, धर्म हमेशा रहेगा और सब कुछ उसी के अनुसार चलेगा। इसीलिए इसे सनातन कहा जाता है। धर्म का आचरण ही धर्म की रक्षा करता है, ऐसा भागवत ने कहा।

अयोध्या बालराम प्रतिष्ठापना को 1 वर्ष: 11 जनवरी से कार्यक्रम

अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन और बालराम की प्रतिष्ठापना को जनवरी में एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 11 जनवरी से 3 दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 जनवरी, पुष्य शुक्ल द्वादशी को कन्नडिगा अरुण योगिराज द्वारा निर्मित बालराम की मूर्ति का महाभिषेक किया जाएगा और दोपहर 12.20 बजे महामंगल आरती होगी। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम मंदिर परिसर के 5 स्थानों पर, यज्ञ मंडप, यात्री केंद्र और आनंद तिलक में होंगे। प्राण प्रतिष्ठापना के समय जिन्हें आमंत्रित नहीं किया जा सका था, उन्हें वार्षिकोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा, ऐसा राम मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सचिव चंपत राय ने बताया।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला