मिथुन के घर पहुंचे मोहन भागवत, एक घंटे हुई बातचीत, एक्टर ने बताया मुलाकात में क्या-क्या हुई बात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके घर पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, चक्रवर्ती के साथ भागवत की बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। आगे चलकर दोनों के बीच एक और बैठक होने की संभावना है।
 

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके घर पर मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, चक्रवर्ती के साथ भागवत की बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली। आगे चलकर दोनों के बीच एक और बैठक होने की संभावना है।

मिथुन चक्रवर्ती ने बताया, क्या है मुलाकात के मायने?
मुलाकात पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, मेरा उनसे आध्यात्मिक लगाव है। मेरी उनसे नागपुर में मुलाकात हुई थी, तब मैंने उनसे आग्रह किया था कि जब भी मुंबई आएं तो हमारे घर पर आएं। उन्होंने कहा कि बैठक का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है। 

Latest Videos

अपनी राजनीतिक संभावनाओं पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने इन अटकलों को मजाक में उड़ा दिया कि वह भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं।

प. बंगाल का ही होगा सीएम पद का उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल में इसी साल एक से दो महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा की तरफ से पश्चिम बंगाल में वहीं का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री हो सकता है, बाहर व्यक्ति को यह पद नहीं दिया जाएगा। ऐसे में सवाल उठा कि क्या भाजपा मिथुन को सीएम का चेहरा बना सकती है।

लोकसभा में भाजपा को 42 में से 19 सीटें मिलीं
पश्चिम बंगाल में लोकसभा के दौरान भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा। भाजपा को 42 में से 18 सीटें मिली थीं। वाम और कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा की है। टीएमसी के कई दिग्गज नेता सुवेन्दु अधिकारी, बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी, विधायक प्रबीर घोषाल और बैशली डालमिया, हावड़ा के मेयर रथिन चक्रवर्ती और अभिनेता रुद्रनिल घोष सहित कई सत्ताधारी दल के नेता चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December