मंगलवार को हो रही बैठक में विभिन्न भाषाओं के 70 स्तंभकार हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक नई दिल्ली के छत्तरपुर में बंद कमरे में हो रही है, जिसकी बातचीत ‘‘बेहद गोपनीय’’ है।
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संगठन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए मंगलवार को देशभर के 70 स्तंभकारों के साथ बैठक कर रहा है।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों से की थी मुलाकात
सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत बातचीत के बाद एक महत्वपूर्ण भाषण दे सकते हैं। उन्होंने पिछले साल भारत में तैनात अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी।
बातचीत बेहद गोपनीय है
मंगलवार को हो रही बैठक में विभिन्न भाषाओं के 70 स्तंभकार हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक नई दिल्ली के छत्तरपुर में बंद कमरे में हो रही है, जिसकी बातचीत ‘‘बेहद गोपनीय’’ है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)