Covid Second wave alert के बाद भी लापरवाही की हद: एक साल में दिल्ली सरकार ने नहीं खरीदे एक भी वेंटीलेटर

Published : May 03, 2021, 09:57 PM IST
Covid Second wave alert के बाद भी लापरवाही की हद: एक साल में दिल्ली सरकार ने नहीं खरीदे एक भी वेंटीलेटर

सार

दिल्ली में कोरोना ने हाहाकार मचाया है। सरकार संसाधन का रोना रो रही है। लेकिन असलियत यह है कि एक साल तक दिल्ली सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए एक भी वेंटीलेटर खरीदने या उसका आर्डर देने की जहमत नहीं उठाई। आरटीआई में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना ने हाहाकार मचाया है। सरकार संसाधन का रोना रो रही है। लेकिन असलियत यह है कि एक साल तक दिल्ली सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए एक भी वेंटीलेटर खरीदने या उसका आर्डर देने की जहमत नहीं उठाई। आरटीआई में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

आरटीआई में हुआ खुलासा

दरअसल, दिल्ली में कोविड से मचे हाहाकार के बीच बीते दिनों दिल्ली सरकार से महामारी को देखते हुए वेंटीलेटर खरीदे जाने संबंधित डिटेल मांगी थी। विवेक पांडेय नामक आरटीआई कार्यकर्ता ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 तक कितने वेंटीलेटर खरीदे या आर्डर दिए हैं। इस पर दिल्ली नेशनल टेरीटेरी के हेल्थ डायरेक्ट्रेट ने जवाब दिया है कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने एक भी आर्डर न तो वेंटीलेटर खरीद के दिए हैं न ही एक भी खरीदी इन तिथियों में की है। 

 

 

पिछले साल जुलाई में खरीदे थे 4500 ऑक्सीजन सिलेंडर/टैंक

आरटीआई में यह पूछा गया कि दिल्ली सरकार ने कितने ऑक्सीजन सिलेंडर व टैंक पिछले एक साल में खरीदे हैं। इस पर जवाब दिया गया है कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने 4,15,79,908 रुपये खर्च किए हैं। इन रुपयों से 4500 ऑक्सीजन सिलेंडर/टैंक जुलाई 2020 में खरीदे गए हैं। 

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन में एक पिता की हिम्मत: रात भर गाड़ी चलाकर बेटे को पहुंचाया 800 km दूर स्कूल
SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?