
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा (Hanuman Jayanti Shobhayatra) में हंगामा हुआ। उपद्रवियों ने पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ किया। इस दौरान आगजनी भी की गई। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घायलों को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों को मौके पर तैनात किया गया है।
पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और लोगों द्वारा मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो की जांच की जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं। घटना कुशल सिनेमा के पास हुई। हंगामे के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोगों का समूह पथराव कर रहा है। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा। तलवारबाजी और गोलियां चलाने की भी खबर आ रही है।
गृहमंत्री ने की पुलिस कमिश्नर से बात
गृह मंत्रायल ने हालात की समीक्षा की है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) से इस संबंध में बात की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। वरीष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी डीसीपी न्यूश रॉय ने कहा कि जुलूस के दौरान हंगामा हुआ है। जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव किया गया। इस दौरान आगजनी की भी घटनाओं की भी रिपोर्ट मिली है। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। एक सब इंस्पेक्टर और कॉस्टेबल घायल हुए हैं।
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। हम शांति समितियों के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लोगों से किया भारत में बने सामान इस्तेमाल करने का आग्रह, कहा- इससे दूर होगी बेरोजगारी
अरविंद केजरीवाल ने की शांति बनाए रखने की अपील
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं क्योंकि इसके बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। राष्ट्रीय राजधानी में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। केंद्र सरकार दिल्ली में शांति-व्यवस्था बनाए रखे। वहीं, दिल्ली पुलिस के सीपी राकेश अस्थाना ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जहां घटना हुई, वहां हमने अतिरिक्त बल तैनात किया है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है। दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें- केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, BJP ने PFI पर लगाया आरोप, कहा- चल रहा जिहादियों का राज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.