फर्जी कॉल, फर्जी मैसेज को रोकने के लिए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को आगाह किया है. इसके लिए ट्राई ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को 140 मोबाइल नंबरों से शुरू होकर ब्लॉकचेन आधारित DLT (डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म) को टेलीमार्केटिंग कॉल, कमर्शियल मैसेज भेजने को कहा है.