उत्तर प्रदेश से लौटते ही PM Modi ने शुरू की यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यूक्रेन संकट (Russia Ukraine war) पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश गए थे। पीएम के यूपी से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 1:55 PM IST / Updated: Feb 27 2022, 08:22 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यूक्रेन संकट (Russia Ukraine war) पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश गए थे। पीएम के यूपी से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक हो रही है।

इससे पहले 24 फरवरी को नरेंद्र मोदी ने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी की बैठक की थी। बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने पर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालना पहली प्राथमिकता है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- UP Chunav 2022: काशी में PM मोदी की ललकार, कहा- सपा सरकार में आतंकवादी बेखौफ थे, मंदिर में होते थे धमाके

मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से की थी बात
नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में जारी संघर्ष के चलते जानमाल को हुए नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया था। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। 

नरेंद्र मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत की वापसी के लिए अपने आह्वान को दोहराया था। उन्होंने शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की थी। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने जेलेंस्की को यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया था। उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुविधा दिए जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- खारकीव पर फिर से यूक्रेन का कब्जा, रूसी सैनिक भागे, इजराइल ने की मध्यस्थता की पेशकश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts