
Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ खुद पालम एयरपोर्ट पहुंच पुतिन को रिसीव किया। इस दौरान प्लेन से उतरते ही पुतिन सबसे पहले मोदी से गले मिले। रूसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। बता दें कि इससे पहले आखिरी बार पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के शेख तमीम बिन हमद अल थानी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। पुतिन को रिसीव करने के बाद नरेंद्र मोदी उनके साथ व्हाइट कलर की एक गाड़ी में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग की ओर निकल गए। मोदी उनके सम्मान में गुरुवार को एक प्राइवेट डिनर भी होस्ट करेंगे।
पुतिन के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बड़ी डील्स के बारे में, जिनके होने की उम्मीद है।
इससे पहले, गुरुवार को रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव को मानेकशॉ सेंटर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस रूसी डिफेंस मिनिस्टर आंद्रेई ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित किए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.