
Operation Sindoor: भारत की सेनाओं द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान द्वारा भारत के अमृतसर और दूसरी जगहों को निशाना बनाते हुए मिसाइल व ड्रोन हमले किए गए। भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया है। आइए जानते हैं भारत के पास पाकिस्तान के हवाई हमले से बचाव के लिए कितने तरह के एयर डिफेंस सिस्टम हैं।
पृथ्वी एयर डिफेंस (PAD) मिसाइल का मुख्य काम बैलिस्टिक मिसाइल को रोकना है। यह पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर जाकर हमला करने आ रहे मिसाइल को इंटरसेप्ट करता है। इसके मिसाइल 80km ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। रेंज 300–2,000 km है। इसका रडार 600km तक निगरानी करता है और 200 टारगेट को ट्रैक कर सकता है।
AAD सिस्टम भी बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए बना है। यह पृथ्वी के वायुमंडल में हमलावर मिसाइल को इंटरसेप्ट करता है। इसके मिसाइल अधिकतम 30km ऊंचाई तक जा सकते हैं। रेंज 150-200km है।
S-400 रूसी एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे दुनिया का सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इसके रडार 600 किलोमीटर दूर तक नजर रखते हैं। इसके पास ऐसे मिसाइल हैं जो विमानों को 400km दूर जाकर मार सकते हैं। S-400 सिस्टम से जरूरत के आधार पर कई तरह के मिसाइल फायर होते हैं। यह विमान, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल जैसे सभी हवाई खतरे को खत्म कर सकता है।
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भारत का स्वदेशी मिसाइल सिस्टम है। यह दुश्मन के फाइटर जेट, विमान, हेलीकॉप्टर, हर तरह के मिसाइल, ड्रोन और दूसरे हवाई टारगेट को खत्म कर सकता है। रेंज 45km है।
भारत के पास इजरायल से खरीदा गया स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम भी है। यह Python-5 और Derby नाम के दो मिसाइल इस्तेमाल करता है। Python-5 का रेंज 20km और Derby का रेंज 50km है। यह लड़ाकू विमान से लेकर मिसाइल तक हर तरह के हवाई खतरे को खत्म कर सकता है।
Barak 8 (LR-SAM/MR-SAM) के मिसाइल का रेंज 0.5- 100km है। यह 16km ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को मार गिरा सकता है।
QRSAM तेजी से हरकत करने वाला कम दूरी का सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसे एयर बेस, कमांड सेंटर, सेना मुख्यालय जैसे हाई वैल्यू टारगेट की रक्षा के लिए तैनात किया जाता है। इसके मिसाइल का रेंज 3-30km है। QRSAM के मिसाइल 30 मीटर से 6km ऊंचाई तक जाकर हमला कर सकते हैं।
2K12 के मिसाइल का रेंज 24km है। ये 100 मीटर से 14km ऊंचाई तक जाकर मार करते हैं। लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर से लेकर मिसाइल तक इससे दुश्मन के हर हवाई खतरे को नष्ट कर सकते हैं।
S-125 पेचोरा सोवियत मूल का एयर डिफेंस सिस्टम है। रेंज 30km है।