कोरोना के खतरे के बीच 5 दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, वैक्सीनेशन या निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही प्रवेश

Published : Jul 17, 2021, 08:00 AM ISTUpdated : Jul 17, 2021, 09:37 AM IST
कोरोना के खतरे के बीच 5 दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, वैक्सीनेशन या निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही प्रवेश

सार

मासिक अनुष्ठान के लिए आज से पांच दिनों के लिए सबरीमाला मंदिर खोल दिया गया। इस समय केरल में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। नए केस भी सबसे अधिक मिल रहे हैं, इसलिए भीड़ को रोकने सख्ती की गई है।  

केरल. सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर पांच दिन के पारंपरिक मासिक पूजन के लिए 17 से 21 जुलाई के बीच खुला रहेगा। हालांकि भीड़ को रोकने केरल सरकार ने यहां अधिकतम 5000 भक्तों को कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक या फिर आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी है। ये टेस्ट मंदिर में प्रवेश से 48 घंटे पहले होने चाहिए। बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार से अधिक मामले मिले हैं। यहां इस समय 1.21 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 130 लोगों की मौत हुई, जो देश में महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है
तीर्थयात्रियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, सबरीमाला मंदिर में प्रवेश उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें या तो वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं या जिनकी आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव है। 

सीएम ने कहा, हरदिन वर्चुअल कतार सिस्टम के जरिए अधिकतम 5000 लोगों को अनुमति दी जाएगी। इससे पहले मई में त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। ये केरल के पठानमथिट्टा जिले में सबरीमाला पहाड़ी पर स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंध का काम देखते हैं। 

2018 में सबरीमाला मंदिर को लेकर हुआ था विवाद
इस बीच सबरीमाला मंदिर तब से विवादों के बीच रहा है जब 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने 10-50 साल उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने वाले कानून को रद्द कर दिया था। 

pic.twitter.com/5jZMzQ2iVr

pic.twitter.com/DfDwurqdYQ

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब