कोरोना के खतरे के बीच 5 दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, वैक्सीनेशन या निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही प्रवेश

मासिक अनुष्ठान के लिए आज से पांच दिनों के लिए सबरीमाला मंदिर खोल दिया गया। इस समय केरल में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। नए केस भी सबसे अधिक मिल रहे हैं, इसलिए भीड़ को रोकने सख्ती की गई है।
 

केरल. सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर पांच दिन के पारंपरिक मासिक पूजन के लिए 17 से 21 जुलाई के बीच खुला रहेगा। हालांकि भीड़ को रोकने केरल सरकार ने यहां अधिकतम 5000 भक्तों को कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक या फिर आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी है। ये टेस्ट मंदिर में प्रवेश से 48 घंटे पहले होने चाहिए। बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार से अधिक मामले मिले हैं। यहां इस समय 1.21 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 130 लोगों की मौत हुई, जो देश में महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है
तीर्थयात्रियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, सबरीमाला मंदिर में प्रवेश उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें या तो वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं या जिनकी आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव है। 

Latest Videos

सीएम ने कहा, हरदिन वर्चुअल कतार सिस्टम के जरिए अधिकतम 5000 लोगों को अनुमति दी जाएगी। इससे पहले मई में त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। ये केरल के पठानमथिट्टा जिले में सबरीमाला पहाड़ी पर स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंध का काम देखते हैं। 

2018 में सबरीमाला मंदिर को लेकर हुआ था विवाद
इस बीच सबरीमाला मंदिर तब से विवादों के बीच रहा है जब 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने 10-50 साल उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने वाले कानून को रद्द कर दिया था। 

pic.twitter.com/5jZMzQ2iVr

pic.twitter.com/DfDwurqdYQ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news