7 घंटे में साबरमती से वेरावल, जानें कब चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्या होगा रूट

Published : May 25, 2025, 10:25 AM IST

Sabarmati to Veraval Vande Bharat Express Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) गुजरात में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने वाली है। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन साबरमती और वेरावल रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी। 

PREV
15
साबरमती से वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रूट

साबरमती से वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजकोट से होकर चलेगी। यह साबरमती से वेरावल के बीच की 438 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी।

25
क्या है साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस का ​​ट्रेन नंबर

साबरमती से वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 26901 के रूप में चलेगी। वहीं, वेरावल से साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 26902 के रूप में चलेगी। इस प्रकार ट्रेन नंबर 26901/26902 साबरमती-वेरावल-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन पर चलेगी।

35
कहां-कहां रुकेगी साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस रास्ते में 5 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। ये हैं - वीरमगाम जंक्शन, सुरेंद्रनगर, वांकानेर जंक्शन, राजकोट जंक्शन और जूनागढ़ जंक्शन।

45
साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस का समय

साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती से सुबह 05:25 बजे रवाना होगी और 12:25 बजे वेरावल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 26902 वेरावल से 14:40 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21:35 बजे साबरमती पहुंचेगी।

55
साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस में होंगे दो तरह के ​कोच

साबरमती से वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस में दो तरह के कोच होंगे। एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव एसी। ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 25 मई को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। आरक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories