वीडियो : जब लड़ाकू विमानों की गरजती आवाजों के बीच गूंजा.. 'ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर"

मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87 वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल होने विश्व के दिग्गज क्रिकेटर और मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहुंचे। सितंबर 2010 में भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन रैंक से सम्मानित होने वाले सचिन ने वायु सेना प्रमुख मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया सहित भारतीय वायु सेना के कई अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ परेड में भाग लिया।

गाजियाबाद. मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87 वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल होने विश्व के दिग्गज क्रिकेटर और मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहुंचे। सितंबर 2010 में भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन रैंक से सम्मानित होने वाले सचिन ने वायु सेना प्रमुख मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया सहित भारतीय वायु सेना के कई अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ परेड में भाग लिया।

"

Latest Videos

विंग कमांडर अभिनंदन ने दिखाया दम
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी हिंडन एयर बेस पर वायु सेना दिवस परेड में भाग लिया, इस दैरान अभिनंदन ने मिग विमान उड़ाते हुए कई करतब भी किए। अभिनंदन ने मिग फॉर्मेशन को लीड किया, इसमें तीन मिग बाइसन विमान शामिल थे। इसके साथ ही 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल रहे फाइटर पायलट्स भी विमान उड़ाए।

पत्नी अंजली के साथ पहुंचे सचिन
सचिन अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ परेड में पहुंचे, जहां उनका स्वागत वायु सेना के अधिकारियों ने किया। सचिन पिछले साल भी वायु सेना दिवस समारोह में शामिल हुए थे और इस साल भी वो इस कार्यक्रम के गवाह बने। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायु सेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि "भारतीय वायु सेना देश के विश्वास, भरोसे और साथ के लिए राष्ट्र की आभारी है। में सभी वायु सैनिकों की ओर से हमारे पवित्र संकल्प से देश को आश्वस्त करता हूं कि हम हमारे आसमान की संप्रभुता और राष्ट्र के हितों पर कभी आंच नहीं आने देंगे।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts