कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर: सद्गुरु ने सरकार के सामने रखा यह प्रस्ताव

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद, सद्गुरु ने महिला अपराधों की जांच के लिए एक राष्ट्रीय एजेंसी बनाने की मांग की है। 

Sadhguru on Kolkata Trainee Doctor rape-murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर की वारदात से पूरे देश में आक्रोश है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। लेडी डॉक्टर की हत्या से आहत आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने केंद्र सरकार से एक नेशनल लेवल पर महिला अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसी स्थापित किए जाने से महिला अपराध के मामलों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सकेगी।

नेशनल एजेंसी बनाने की मांग

Latest Videos

सद्गुरु ने अपने एक्स हैंडल पर महिला अपराधों की जांच के लिए नेशनल एजेंसी बनाने की मांग की है। उन्होंने लिखा: समय आ गया है कि देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले सबसे जघन्य अपराधों को संबोधित करने के लिए एक राष्ट्रीय एजेंसी बनाई जाए, जो राज्य एजेंसियों से परे हो। क्योंकि जो कुछ भी अभी हो रहा है, वह राष्ट्र पर एक क्रूर मजाक है। देश का कोई भी नागरिक जिसका हृदय धड़क रहा है, इसे अनदेखा नहीं कर सकता हैं। अब यह कार्रवाई का समय है। देश में एक और जघन्य अपराध सामने आते ही, आक्रोश के साथ-साथ सिस्टमेटिक बदलाव की मांग ज़ोर पकड़ रही है। ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार रखने वाला एक केंद्रीकृत निकाय पूरे देश में महिलाओं के लिए तेज़ न्याय और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।

 

 

सीबीआई कर रही है जांच

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई थी। इस विभत्स हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर्स ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए हड़ताल का ऐलान कर दिया था। उधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संजय राय को अरेस्ट किया। कथित आरोपी संजय, सिविक वालंटियर था और पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल में स्वयंसेवा करता था। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया है। 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया। कोर्ट ने बंगाल पुलिस की धीमी जांच पर सवाल भी उठाए थे। साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संदीप राय से पूछताछ नहीं करने, राज्य सरकार द्वारा उनके इस्तीफा के कुछ ही घंटे बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाए जाने पर फटकारा। हाईकोर्ट ने बिना देर किए प्राचार्य संदीप राय को छुट्टी पर भेजने और पद से हटाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: IMA ने पीएम मोदी को लेटर लिख किए 5 डिमांड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश