आधा शरीर तख्त व आधा नीचे लटक रहा था शव...पीर मजार पर रहने वाले साधु की बर्बरता से हुई हत्या

Published : May 05, 2025, 12:39 PM ISTUpdated : May 05, 2025, 12:50 PM IST
पीर मजार पर रहने वाले साधु की हत्या

सार

Crime News: पानीपत में पीर की देखरेख पिछले छह वर्षों से साधु सत्यवान की कुछ लोगों ने रविवार को बर्बरता से हत्या कर दी। 

Crime News: पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हाईवे पर स्थित लक्ष्य स्कूल नौल्था के पास एक पीर की मजार पर रह रहे साधु की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के बेटे अशोक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस हत्या के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा है।

छह साल से पीर की देखरेख कर रहे थे सत्यवान

मृतक की पहचान 50 साल के सत्यवान के रूप में हुई है। वह लंबे समय से स्कूल से सटी जमीन पर एक पीर के पास रहते थे। यहां लाखों लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। इस पीर की देखरेख पिछले छह वर्षों से साधु सत्यवान कर रहे थे। शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। अगली सुबह उनका शव पीर के बाहर तख्त पर मिला, जिसमें आधा शरीर तख्त पर था और बाकी नीचे लटका हुआ था। ये देखने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने दी Pakistan को चुनौती, कहा- अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खोलेंगे

सब कुछ छोड़कर गांव में आ बसे थे सत्यवान

मृतक साधु के बेटे अशोक कुमार ने इस मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह दो भाई-बहन हैं। करीब छह साल पहले उनके पित घर परिवार छोड़कर गांव नौल्था स्थित पीर पर रहने लगे थे और भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करते थे। अशोक के अनुसार, शनिवार रात अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दुखद घटना से गांव और पूरा परिवार सदमे में है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम