दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में खौफ के पल, सांसद सागरिका घोष बोलीं- लगा मौत आ गई

Published : May 22, 2025, 03:26 PM IST
दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में खौफ के पल, सांसद सागरिका घोष बोलीं- लगा मौत आ गई

सार

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर टर्बुलेंस के दौरान सांसद सागरिका घोष ने मौत का अहसास बताया। विमान में सवार सभी 260 यात्री दहशत में आ गए थे, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड हुआ।

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने बताया कि एयर टर्बुलेंस में फंसे विमान में उन्हें लगा कि उनकी मौत हो जाएगी। खराब मौसम के कारण दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट एयर टर्बुलेंस में फंस गई थी। विमान में 260 यात्री सवार थे। “मुझे लगा कि मेरी ज़िंदगी खत्म हो गई। लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे। पायलट को बधाई, जिन्होंने इस मुश्किल हालात को संभाला। जब विमान लैंड हुआ, तो उसका अगला हिस्सा टूटा हुआ था।” - सागरिका घोष ने कहा।

21 मई की शाम को इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी। अचानक ओलावृष्टि के कारण विमान खतरनाक स्थिति से गुजरा। पायलट ने श्रीनगर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी। विमान के हिलने पर घबराए यात्रियों का प्रार्थना करते हुए एक वीडियो सामने आया। शाम 6:30 बजे विमान श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर गया। पायलट और अन्य कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

विमान में सागरिका घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरिक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस भुनिया और ममता ठाकुर भी थे। 23 मई तक टीएमसी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में रहेगा और श्रीनगर के अलावा पुंछ और राजौरी का भी दौरा करेगा। प्रतिनिधिमंडल सीमा पार से होने वाले हमलों से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दुख में शामिल होने के लिए वहां गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट