Aryan Khan Drug case के चर्चित NCB officer Sameer Wankhede का तबादला, DRI दिल्ली में हुई वापसी

Published : Jan 03, 2022, 04:21 PM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 04:42 PM IST
Aryan Khan Drug case के चर्चित NCB officer Sameer Wankhede का तबादला, DRI दिल्ली में हुई वापसी

सार

आर्यन खान ड्रग केस के चर्चित एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को अब डीआरआई दिल्ली में बुला लिया गया है। वह यहां डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे। वानखेड़े मुंबई एनसीबी में 2020 में ट्रांसफर होकर आए थे।

नई दिल्ली। एनसीबी मुंबई (NCB Mumbai) के क्षेत्रीय निदेशक (Zonal Director) समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को डीआरआई दिल्ली (DRI Delhi) में वापस भेज दिया गया है। वानखेड़े का एनसीबी मुंबई का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था। उनको एनसीबी में एक्सटेंशन नहीं दिया गया। वानखेड़े सोमवार से दिल्ली में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के निदेशक को रिपोर्ट करेंगे।

एनसीबी ने कहा-समीर वानखेड़े ने एक्सटेंशन के लिए नहीं किया अनुरोध

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई समीर वानखेड़े के डीआरआई में वापसी की पुष्टि की गई है। हालांकि, एनसीबी ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने सेवा विस्तार का अनुरोध नहीं किया था। इसलिए उनको वापस डीआरआई में बुला लिया गया है। 

2020 में एनसीबी मुंबई में हुआ था ट्रांसफर

2008 से 2021 तक, वानखेड़े ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के उपायुक्त, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के संयुक्त आयुक्त और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मंडल निदेशक के रूप में कार्य किया। (एनसीबी)। वानखेड़े को 2020 में एनसीबी में स्थानांतरित कर दिया गया था। बीते 31 दिसंबर 2021 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। 

दिल्ली में लॉबिंग का आरोप

हालांकि, आरोप लग रहा कि उन्हें एनसीबी में रखने के लिए लॉबिंग जारी है। सीनियर मिनिस्टर और राकांपा नेता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोप पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

नवाब मलिक लगा चुके हैं फर्जी दस्तावेज पर नौकरी का आरोप

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के सीनियर मिनिस्टर नवाब मलिक ने फर्जी जाति दस्तावेज जमा कर वानखेड़े को नौकरी लेने का आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने अपना धर्म छुपाया। हालांकि, वानखेड़े ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

आर्यन खान केस में विवादों में घिरे थे

समीर वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज पर एक पार्टी में छापा मारा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और आठ अन्य को गिरफ्तार कर लिया। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बड़ा विवाद हुआ था। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि आर्यन खान मामला जालसाजी और फिरौती का मामला है। आर्यन खान मामले में गवाहों को लेकर भी विवाद छिड़ गया था। इसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है।

कई दिग्गजों पर कार्रवाई कर चुके हैं वानखेड़े

2013 में समीर वानखेड़े ने सिंगर मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था। वह अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और राम गोपाल वर्मा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों की संपत्तियों पर छापा मार चुके हैं। 2011 में गोल्ड प्लेटेड क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को भी सीमा शुल्क का भुगतान करने के बाद ही मुंबई हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, आर्यन केस ने इन सभी तस्वीरों को बदल कर रख दिया। खासकर नवाब मलिक ने अपने ऊपर एक के बाद एक आरोप लगाए।

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?