बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए किसान एक बार फिर सड़क पर उतरे। 5 हजार से अधिक किसानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते नोएडा- चिल्ला बॉर्डर पर 5 किलोमीटर से भी लंबा सड़क जाम लग गया।
नई दिल्ली। देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ और अपनी अन्य मांगों के समर्थन में किसानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा महापंचायत का आह्वान किया गया था। पुलिस किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं (सिंघु, टिकरी और गाजीपुर) पर तैनात रही। बैरिकेडिंग की गई, किसानों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद भी 5 हजार से अधिक किसान जंतर-मंतर पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पुलिस द्वारा सड़क पर लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इस दौरान जंतर-मंतर पर तैनात पुलिस के जवानों और किसानों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने 19 किसानों को हिरासत में लिया। वहीं, किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नोएडा- चिल्ला बॉर्डर पर 5 किलोमीटर से भी लंबा सड़क जाम लग गया।
किसानों की मांगें
राकेश टिकैत को दिल्ली जाने से रोका
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गाजीपुर सीमा से हिरासत में ले लिया था। इसके बाद टिकैत ने ट्वीट किया, "सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। ना रुकेंगे, ना थकेंगे, ना झुकेंगे।"
यह भी पढ़ें- डॉक्टर ने अप्वाइंटमेंट के बिना देखने से मना किया तो मुख्यमंत्री की बेटी ने की मारपीट, सीएम ने मांगी माफी
यह भी पढ़ें- कौन है नोएडा की गालीबाज महिला जिसे कोर्ट ने 14 दिन की हिरासत में भेजा, जानें क्या करती है