सुदर्शन पटनायक ने रेत-स्टील से बनाई भगवान गणेश की कलाकृति, दिया यह खास संदेश

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने पुरी समुद्र तट पर रेत से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है। साथ ही विश्व शांति का भी संदेश दिया है।

 

Sudarsan Pattnaik. गणेश चतुर्थी के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति उकेरी है। उनके साथ ही भगवान गणेश की सवारी मूसक भी हैं और नीचे शांति का खास संदेश भी दिया गया है। विश्व शांति का संदेश देने वाली यह कलाकृति काफी सुंदर बनाई गई है। इसे सुदर्शन पटनायक ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया है।

खास मौकों पर पटनायक उकेरते हैं तस्वीर

Latest Videos

देश के त्याहारों और महत्वपूर्ण दिवसों के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ऐसी ही तस्वीरें उकेरते हैं। इस वक्त देश में गणेश चतुर्थी की धूम है और पूजा पंडालों में गजानन विराजमान हो रहे हैं। इसे देखते हुए पटनायक ने यह तस्वीर उकेरी है। पटनायक ने एजेंसी को बताया कि हमने स्पेशल सैंड स्कल्पचर क्रिएट किया है। यह भगवान गणेश की मूर्ति है। इसमें बालू और स्टील का प्रयोग किया गया है।

 

 

सैंड आर्ट में स्टील का भी हुआ प्रयोग

सुदर्शन पटनायक ने बताया कि इस सैंड आर्ट को तैयार करने में करीब 100 किलोग्राम स्टील जिसमें स्टील के बने करीब 1000 आइटम हैं, उनका प्रयोग किया गया है। बताया कि हर साल गणेश पूजा के अवसर पर हम कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। इस बार हमने इस कला के माध्यम से विश्व शांति का संदेश दिया है।

देश में गणेश चतुर्थी की धूम

हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्र पद में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान शिव और पार्वती के पुत्र श्रीगणेश के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इसे विनायक चतुर्थी और गणेशोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान पूजा पंडालों और घरों में गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है। यह उत्सव करीब 10 दिनों तक चलता है और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद समाप्त हो जाता है।

यह भी पढ़ें

Aaj Ka Panchang 19 सितंबर 2023: आज घर-घर में होगी गणेश प्रतिमा की स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts