स्वर्ण मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा पर घिरा RSS, लोगों ने कहा - लिंचिंग पर एक शब्द नहीं!

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden temple ) में शनिवार शाम करीब 6 बजे सचखंड साहिब के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ चल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और श्री गुरु ग्रंथ के साथ छेड़खानी करते हुए तलवार उठा ली। इसे देखते ही मौके पर मौजूद सेवादारों ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद लोगों ने उसे इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 10:07 AM IST / Updated: Dec 19 2021, 03:40 PM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में बेअदबी की घटना की निंदा की है। संघ ने कहा कि इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि, संघ के सर कार्यवाह के इस निंदा करने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। लोगों का कहना है कि लिंचिंग की घटना पर एक शब्द नहीं। इस पर भी बोलना चाहिए। 

रविवार 19 दिसंबर को संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एक पत्र जारी किया।  इसमें लिखा है- कल 18 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में घटित श्री गुरुग्रंथ साहिब की अवमानना की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इसकी निंदा करता है। श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री गुरु परंपरा हम सबकी सांझी विरासत तथा श्रद्धा का विषय है और भारत की ज्ञान निधि का भंडार है। समाज को आपस में लडवाने वाली ताकतें इसका षडयंत्र कर रही हैं और करती रहती हैं। ऐसे षडयंत्रकारियों का पर्दाफाश करके उन्हें कड़ा दंड देना चाहिए तथा समाज को ऐसी घटनाओं के कारण आपसी सद्भाव में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। 
 

उनके इस पत्र पर पापसी तन्नू नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा- वाह! मतलब अब मॉब लिंचिंग करने वालों पर कोई कुछ नहीं बोल रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा - लिंचिंग पर एक शब्द नहीं! हिंदुस्तानी नाम के एक यूजर ने लिखा - मैं मारने वाले हैवानों की निंदा करता हूं। सभ्य समाज से हम जंगली समाज की तरफ जा रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह लिंचिंग को सामान्य दिखाने का तरीका है। नीतू नाम की एक यूजर ने लिखा - आप लोग सिर्फ Condemn ही करते रहो। केरल में एसडीपीआई के लोग RSS वालों को मार रहे हैं। Condemn करो बस। 

क्या है मामला
शनिवार शाम करीब 6 बजे सचखंड साहिब के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ चल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और श्री गुरु ग्रंथ के साथ छेड़खानी करते हुए तलवार उठा ली। इसे देखते ही मौके पर मौजूद सेवादारों ने उसे दबोच लिया और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया। इसके बाद मंदिर में आई भीड़ और समीति के लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें
गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला
Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

Share this article
click me!