
नई दिल्ली : मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Meghalaya CM Conrad Sangma) ने कहा कि वह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa ) कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और दोनों राज्यों के बीच जारी सीमा विवाद को सुलझाने का प्रस्ताव रखेंगे।
तीन क्षेत्रीय समितियों की सिफारिशों को मेघालय ने दी मंजूरी
मेघालय मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संगमा ने यह एलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सीमा विवाद पर गठित तीन क्षेत्रीय समितियों की सिफारिशों को मंजूरी दी है। संगमा ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री और मैं गुरुवार की शाम (छह बजे के बाद) दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट सौंपेंगे। हम कम से कम एक साझा रिपोर्ट सौंपेंगे और तब मुझे लगता है कि भारत सरकार को कानून के मुताबिक आगे बढ़ना होगा।’ संगमा के इस एलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों राज्य सीमा के छह इलाकों में सालों से चले आ रहे अपने विवाद को निपटाने पर सहमत हो गए हैं।
50 वर्षों से है सीमा विवाद
संगमा ने कहा कि दोनों राज्य सीमा विवाद को सुलझाने के लिए राजी हो गए हैं। इसके लिए गांव, नदियों और वनों सहित प्राकृतिक सीमाओं की पहचान कर ली गई है। विवाद वाले छह स्थानों पर 36 गांव है, जिनका कुल क्षेत्रफल 36.79 वर्ग किमी है। संगमा ने कहा कि सीमा विवाद 50 वर्षों से है और इसका हल करना कठिन कार्य है, लेकिन दोनों राज्यों की कोशिशों के चलते हम एक समाधान पर पहुंच गए हैं।
असम ने भी बनाई थी कमेटी
बता दें कि मेघालय की तरह ही असम ने भी विवादित सीमा के मुद्दे को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। अब दोनों ही राज्यों की तरफ से सामने आए इन प्रस्तावों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के सामने रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर की फायरिंग
शौर्य चक्र से सम्मानित ये कमांडर आमरण अनशन पर बैठा, राजस्थान सरकार से है दुखी..नौकरी तक से दे चुका है इस्तीफा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.