
मुंबई. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि 'अगर एक्ट्रेस कंगना रनोट उनसे मुंबई के बयान पर माफी मांगेगी तो मैं कुछ सोच सकता हूं क्योंकि उन्होंने मुंबई का नहीं बल्कि मुंबा देवी का अपमान किया, जिससे मुंबई के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
कंगना को कहे थे अपशब्द
दरअसल, शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए बयान में संजय राउत ने कंगना के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था, इसके बाद सोशल मीडिया पर संजय को कंगना से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा था।
'मुझे किसी से कोई डर नहीं'– संजय राउत
संजय ने कहा कि 'कंगना मुंबई का खाती हैं और मुंबई के लिए ही उल्टे सीधे बयान देती हैं। क्या वो ऐसा अहमदाबाद के लिए बोल सकती हैं? वो माफी मांगे वरना मुझे किसी से कोई डर नहीं।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.