मुंबई. कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के पालघर में एक सैनिटाइजर और हैंडवॉश बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ है। सोमवार को दोपहर 11.30 बजे हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल है। जब यह धमाका हुआ, तब कंपनी के अंदर 66 कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमाके कारण अभी पता नहींसैनिटाइजर और हैंडवॉश बनाने वाली कंपनी में धमाका कैसे हुए अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मौके पर पहुंच आला अधिकारी धमाके कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति देश में कोरोना का संकट गहाराता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 9200 के पार पहुंच गई है। जबकि 330 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हैं। यहां संक्रमण का आंकड़ा 1982 तक पहुंच गया है। जबकि अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।