पांचवां तीर्थस्थल है वॉर मेमोरियल धाम, पीएम मोदी के आशीर्वाद से हुआ है शुरू: सतपाल महाराज

 सतपाल महराज ने कहा- यह युद्ध स्मारक प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से शुरू हुआ है और इसका भूमि पूजन रक्षा मंत्री के रूप में मनोहर पर्रिकर द्वारा किया गया था। 

देहरादून. भाजपा के सीनियर लीडर और उत्तराखंड के संस्कृति और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को उत्तराखंड युद्ध स्मारक, शौर्य स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रकृति पूजा के प्रसिद्ध हरेला उत्सव की शुरुआत करते हुए राज्य के वीरों की याद में चंदन के पौधे लगाए।

इस दौरान सतपाल महराज ने कहा- यह युद्ध स्मारक प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से शुरू हुआ है और इसका भूमि पूजन रक्षा मंत्री के रूप में मनोहर पर्रिकर द्वारा किया गया था। यह हमारे लिए पांचवे तीर्थस्थल धाम की तरह है। सतपाल महराज ने पूरे युद्ध स्मारक के ऑनर ​​वॉल्स पर लिखे अंकित शहीदों की सूची भी पढ़ी। वो मिग 21 एयरफ्रेम और नेवल वॉर शिप भी पहुंचे। 
एयर मार्शल (आर) बीडी जयल और तरुण विजय, अध्यक्ष युद्ध स्मारक के अलावा कई कैंट बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों ने सतपाल महराज का स्वागत किया। सतपाल महाराज ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और युद्ध स्मारक पर विशेष लाइटिंग और सैन्य संगीत प्रणाली उपलब्ध कराने का वादा किया। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब