अच्छी खबर: SBI ने घटाईं ब्याज दरें, ग्राहकों को हर तरीके का लोन सस्ता मिलेगा

कोरोना के चलते आर्थिक संकट झेल रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया है। बैंक ने हर तरह के लोन पर 0.15% की कटौती की है। इसके बाद से हर तरीके का लोन सस्ता हो जाएगा।  

नई दिल्ली. कोरोना के चलते आर्थिक संकट झेल रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया है। बैंक ने हर तरह के लोन पर 0.15% की कटौती की है। इसके बाद से हर तरीके का लोन सस्ता हो जाएगा। एसबीआई के इस ऐलान के बाद अब ब्याज दरें 7.40% से घटकर 7.25% पर आ गई हैं। एमसीएलआर ही पर्सनल, ऑटो और होम लोन जैसे कर्ज के लिए प्रमुख आधार दर होती है। इसके अलावा ग्राहकों की डिपॉजिट पर भी 0.20% की कटौती की गई है। 

आरबीआई ने मार्च में ही रेपो रेट 0.75% घटाया था। इसके बाद स्टेट बैंक ने ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया। ये नई दरें 10 मई से लागू होंगी। इससे पहले बैंक ने अप्रैल में 0.35% तक की कटौती की थी। अगर 30 साल के लिए किसी ने 25 लाख रुपए का कर्ज लिया है तो अब ब्याज दरें घटने के बाद ग्राहकों की मासिक किश्त 255 रुपए तक कम जाएगी।  

Latest Videos

एफडी की ब्याज दरों में कटौती की
एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है। एसबीआई ने ट्वीट कर बताया, 3 साल की एफडी पर दरें 0.20 फीसदी तक कम हो गई है। ये दरें 12 मई से लागू होंगी। हालांकि, वृद्धों के लिए एसबीआई की ओर से एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके तहत बुजुर्गों को 5 साल या उससे अधिक एफडी पर 30 बेसिस पॉइंट यानी 0.30% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें