यूपी में अनलॉक : 21 सितंबर से खुलेंगे ओपन थियेटर, कंटेनमेंट जोन में स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद

Published : Aug 31, 2020, 04:19 PM IST
यूपी में अनलॉक : 21 सितंबर से खुलेंगे ओपन थियेटर, कंटेनमेंट जोन में स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद

सार

सरकार के अनलॉक की गाइडलाइन्स के बाद यूपी में भी लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार ने कहा, भारत सरकार की अनलॉक की गाइडलाइन्स के क्रम में प्रदेश स्तर की अनलॉक की गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। कंटेनमेंट जोन के बाहर जो अनुमान्य गतिविधियां है उसमें स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान अभी भी 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। 

लखनऊ. सरकार के अनलॉक की गाइडलाइन्स के बाद यूपी में भी लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार ने कहा, भारत सरकार की अनलॉक की गाइडलाइन्स के क्रम में प्रदेश स्तर की अनलॉक की गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। कंटेनमेंट जोन के बाहर जो अनुमान्य गतिविधियां है उसमें स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान अभी भी 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। 

- उन्होंने कहा, सामाजिक/ शैक्षणिक/ खेल/ मनोरंजन/ सांस्कृतिक/ धार्मिक/ राजनीतिक कार्यक्रम के लिए 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने की व्यवस्था और थर्मल स्कैनिंग जरूरी होगी। 

21 सितंबर से खुलेंगे ओपन थियेटर
अवनीश कुमार ने कहा, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स और सभागार अभी भी बंद रहेंगे। 21 सितंबर से ओपन ऐयर थियेटर खोलने की अनुमति होगी। 

यूपी में 54,788 कोरोना के एक्टिव केस
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 54,788 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,72,140 हैं। अब तक संक्रमित लोगों में से 3486 लोगों की मृत्यु हुई है।

5626897 सैंपल्स की जांच हुई 
अमित मोहन प्रसाद ने कहा, कल प्रदेश में 1,36,585 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 56,26,897 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा, प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,788 है जिसमें से 27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। अब तक 1,00,682 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास