
School Open or Closed Today: दिल्ली-NCR की जहरीली हवा को देखते हुए GRAP-4 लागू कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा चिंता स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके पैरेंट्स को सता रही है। हर किसी के मन में सवाल है कि आज स्कूल खुले हैं या नहीं? अगर भी दिल्ली, नोएडा या गाजियाबाद जैसे शहरों में रहते हैं औऱ आपका बच्चा भी स्कूल में हैं, तो इस आर्टिकल में जानिए आज सोमवार को स्कूल खुले हैं या बंद? प्रशासन ने स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं...
दिल्ली और NCR में स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन पढ़ाई के तरीके में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय (DoE) के निर्देश के मुताबिक, कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं या हाइब्रिड क्लासेस चलेंगी। अभिभावक चाहें तो बच्चों को घर से ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। स्कूलों को आगे के आदेश तक लचीला रवैया अपनाने को कहा गया है। यह नियम सरकारी, प्राइवेट, सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ MCD, NDMC और दिल्ली कैंट बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। मतलब दिल्ली में स्कूल बंद नहीं हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल भेजना जरूरी नहीं है।
नोएडा और गाजियाबाद में भी हालात को देखते हुए प्रशासन ने पढ़ाई का तरीका बदला है। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा) में कक्षा 1 से 5 तक पूरी तरह ऑनलाइन क्लास चलेंगी। कक्षा 6 से 9 और 11 हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई होगी। कक्षा 10 और 12वीं यानी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुले रहेंगे।
गाजियाबाद में भी नोएडा जैसे ही नियम हैं। कक्षा 10 और 12 के छात्रों को स्कूल जाना होगा। इससे छोटे बच्चों को घर से पढ़ाई की राहत दी गई है, लेकिन बोर्ड क्लासेज जारी रहेंगी।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, GRAP-4 तब लागू किया जाता है जब प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इस दौरान छोटे बच्चों को सांस की दिक्कत, आंखों में जलन, खांसी और एलर्जी की शिकायत ज्यादा देखने को मिलती है। इसी वजह से स्कूलों को जबरदस्ती बुलाने से मना किया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.