स्टीव जॉब्स के नाम सर सीन कॉनरी का लेटर बताया गया फेक, फेसबुक पर हुआ वायरल

जेम्स बॉन्ड की पहली भूमिका निभाने वाले लीजेंडरी स्कॉटिश अभिनेता और निर्माता सर सीन कॉनरी (Sir Sean Connery) का 90 साल की उम्र में 31 अक्टूबर को निधन हो गया। अब एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स  (Steve Jobs) के नाम उनका एक लेटर फेसबुक (Facebook) पर वायरल हो रहा है, लेकिन उसे फेक बताया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 6:24 AM IST / Updated: Nov 01 2020, 01:23 PM IST

नई दिल्ली। जेम्स बॉन्ड की पहली भूमिका निभाने वाले लीजेंडरी स्कॉटिश अभिनेता और निर्माता सर सीन कॉनरी (Sir Sean Connery) का 90 साल की उम्र में 31 अक्टूबर को निधन हो गया। अब एप्पल (Apple) के फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के नाम उनका एक लेटर फेसबुक (Facebook) पर वायरल हो रहा है, लेकिन उसे फेक बताया गया। यह लेटर पहली बार साल 2011 में सैटैरिकल न्यूज वेबसाइट स्कूपर्टिनो (Scoopertino) में प्रकाशित हुआ था। यह कहा जा रहा है कि स्टीव जॉब्स ने सीन कॉनरी को एप्पल का स्पोक्समैन बनने का ऑफर दिया था। उसी के जवाब में यह कथित पत्र सीन कॉनरी ने लिखा था। 

Latest Videos

जॉब्स जेम्स बॉन्ड सीरीज के थे फैन
स्टीव जॉब्स जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक थे। वे आईमैक कम्प्यूटर (iMac Computer) का नाम 'Double-O-Mac' रखना चाहते थे। जॉब्स 1998 में एक स्पेशल सेलिब्रिटी क्रिसमस ऐड फीचरिंग 007 में सीन कॉनरी को साथ लेकर काम करना चाहते थे।  

काफी विनम्र थे सीन कॉनरी
सीन कॉनरी का जो लेटर फेसबुक पर वायरल हुआ है, उसमें अभिनेता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह उनकी नहीं हो सकती। सीन कॉनरी काफी विनम्र स्वभाव के इंसान थे। वे अग्रेसिव लैंग्वेज का इस्तेमाल कभी नहीं करते थे, जैसा कि उस कथित पत्र में है। उस पत्र में स्टीव जॉब्स के लिए सीन कॉनरी के शब्द हैं - "मैं यह एक बार फिर कहना चाहता हूं कि क्या आप अंग्रेजी समझते हैं, मुझे लगता है कि आप नहीं समझते। मैं अपनी अंतरात्मा को एप्पल या किसी और कंपनी के लिए बेच नहीं सकता। आपके पास वैसा कुछ भी नहीं है, जो मुझे पसंद है या मुझे चाहिए। आप एक कम्प्यूटर सेल्समैन हैं और मैं ....जेम्स बॉन्ड।" सीन कॉनरी को जानने वालों का कहना है कि वे ऐसी भाषा का कभी इस्तेमाल नहीं करते थे। 

जेम्स बॉन्ड सीरीज की 7 फिल्मों में किया काम
सर सीन कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की 7 फिल्मों में काम किया। वे एक लोकप्रिय और बहुत ही सम्मानित अभिनेता थे। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'द अनटचेबल्स', 'मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस', 'द मैन हू बी किंग', 'द नेम ऑफ द रोज', 'द हंट फॉर रेड अक्टूबर', 'द रॉक' वगैरह शामिल हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई