कोरोना वैक्सीन का सेकंड फेज सोमवार को शुरू किया गया। पहले ही दिन करीब 4 लाख लोगों ने टीका लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीका लगवाया। अब बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता में विश्वास पैदा करने अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीन लगवाएं। इस बीच मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहला डोज लगवाया।
नई दिल्ली. भारत में दुनिया का सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन कैम्पेन चल रह है। सोमवार से वैक्सीनेशन का सेकंड फेज शुरू हुआ है। पहले ही दिन करीब 4 लाख लोगों ने टीका लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीका लगवाया। अब बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता में विश्वास पैदा करने अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीन लगवाएं। इसी सिलसिले में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना का पहला टीका लगवाया। इससे पहले उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता टीका लगवा चुके हैं। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-'मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपये देकर इस वैक्सीन लगवाया है। जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं, वे निकट के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। देशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं।
जानें यह भी