कोरोना वैक्सीनेशन: जनता की 'शंकाओं' को दूर करने मोदी के बाद हेल्थ मिनिस्टर ने लगवाया टीका

Published : Mar 02, 2021, 08:33 AM ISTUpdated : Mar 02, 2021, 12:54 PM IST
कोरोना वैक्सीनेशन: जनता की 'शंकाओं' को दूर करने मोदी के बाद हेल्थ मिनिस्टर ने लगवाया टीका

सार

कोरोना वैक्सीन का सेकंड फेज सोमवार को शुरू किया गया। पहले ही दिन करीब 4 लाख लोगों ने टीका लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीका लगवाया। अब बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता में विश्वास पैदा करने अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीन लगवाएं। इस बीच मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहला डोज लगवाया।

नई दिल्ली.  भारत में दुनिया का सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन कैम्पेन चल रह है। सोमवार से वैक्सीनेशन का सेकंड फेज शुरू हुआ है। पहले ही दिन करीब 4 लाख लोगों ने टीका लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीका लगवाया। अब बीजेपी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता में विश्वास पैदा करने अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीन लगवाएं। इसी सिलसिले में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना का पहला टीका लगवाया। इससे पहले उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता टीका लगवा चुके हैं। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा-'मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपये देकर इस वैक्सीन लगवाया है। जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं, वे निकट के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। देशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं।

जानें यह भी

  • मोदी के टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है। लोगों के मन में कोई शंका नहीं रहे और वे आगे आकर टीका लगवाएं। उन्होंने माना कि शुरुआत में कोविड के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आई थी। लेकिन अब सब ठीक है।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विधानसभा में बजट पेश होने के बाद वैक्सीन का पहला डोज लगवाएंगे।
  • दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के अलावा किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
  • स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, दूसरे चरण के टीकाकरण के पहले दिन 29 लाख लोगों ने CoWIN पोर्टल पर अपना नाम रजिस्‍टर कराया।
  • केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर के डालमिया अस्पताल में ली कोरोना वैक्सीन की डोज।
     NC प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के SKIMS में ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज।


 

 

 

 

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग