जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल है। घटना पेरछू ब्रिज के पास हुई, जहां सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त गश्ती दल स्थिति का जायजा ले रहा था।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल है। घटना पेरछू ब्रिज के पास हुई, जहां सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त गश्ती दल स्थिति का जायजा ले रहा था। हमले में इंडिया रिजर्व पुलिस की दसवीं बटालियन के अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहिम घायल हो गए।
एक दिन पहले भी हुआ था हमला
एक दिन पहले भी आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी हिस्से सौरा में बीएसएफ के दो जवानों को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया। तीनों हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे। इनमें से दो के नाम जाकिर अहमद भट और आबिद हुसैन वानी हैं।
जवानों का हथियार ले भागे थे आतंकी
इससे पहले बुधवार को बीएसएफ के गश्ती दल ने श्रीनगर में आतंकियों ने हमला किया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आतंकी हथियार लेकर भाग गए थे। शहीद होने वाले जवानों के नाम राणा मंडोल और जिआउल हक हैं।