
नई दिल्ली. नौगाम सेक्टर में एलओसी पर सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। जनरल वीरेंद्र वत्स ने बताया, हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी पोस्ट से उत्पन्न संदिग्ध मूवमेंट का पता लगाया। ये एंटी घुसपैठ बाड़े को काटकर अंदर आने की कोशिश कर रहे थे। ग्राउंड पर उपस्थित ट्रुप्स ने उचित कार्रवाई करते हुए 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
लॉन्चपैड्स पर 300 आतंकवादी मौजूद
एलओसी की घुसपैठ की वर्तमान स्थिति पर मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा, इनपुट्स से संकेत मिला है कि उनके लॉन्चपैड पूरी तरह से कब्जे में हैं। अगर अनुमान लगाएं तो 250-300 आतंकवादी वर्तमान में विपरीत लॉन्चपैड्स पर कब्जा किए हुए हैं।
असॉल्ट राइफल और मैग्जीन्स बरामद
उन्होंने बताया, मारे गए आतंकियों के पास से दो एके असॉल्ट राइफल, 12 भरी हुईं मैग्जीन्स, एक पिस्टल, कुछ ग्रेनेड बरामद हुए हैं। उनके पास से करीब डेढ़ लाख की पाकिस्तानी और भारतीय करंसी भी बरामद हुई है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।
30 दिन में 6 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने इस महीने 6 आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले पुलवामा में एक आतंकी को मारा गया। इसके अलावा 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह में हिजबुल के 2 आतंकी मारे गए। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में सुरक्षाबलों ने आईएस के 1 आतंकी को ढेर किया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.