Video में देखें कैसे जवानों ने आतंकी को पहुंचाया जहन्नुम, भागा लेकिन न बची जान

Published : Sep 16, 2024, 09:51 AM ISTUpdated : Sep 16, 2024, 10:04 AM IST
Security forces Shot Dead Terrorist

सार

बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, ड्रोन कैमरे ने आतंकी को मारे जाने की घटना को कैद किया।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। जिस समय गोलीबारी चल रही थी एक ड्रोन आसमान में था और मौके की निगरानी रख रहा था। इसके कैमरे ने आतंकी को मारे जाने की घटना को कैद किया है।

41 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आतंकवादी अपनी असॉल्ट राइफल से गोलियां चलाते हुए इमारत से बाहर भागता है। इसी दौरान सुरक्षा बलों द्वारा उसपर गोलियों की बौछार कर दी जाती है। जान बचाने के लिए वह ओट लेने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं होता है। गोली लगने से उसकी मौत हो जाती है।

 

 

बारामूला में मारे गए तीन आतंकी

बता दें कि बारामूला में शनिवार को रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने बताया कि बारामूला के चक टापर क्रीरी में तीन आतंकवादी मारे गए। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

घर से निकला आतंकी, जवानों ने कर दी गोलियों की बारिश

ड्रोन फुटेज में एक आतंकवादी घर की दीवार के पास पेड़ों की ओर भागता दिख रहा है। आतंकी जिस घर में छिपा था उसे जवानों ने घेर रखा था। उसने घर से निकलकर जंगल की ओर भागना चाहा। वीडियो में दिख रहा है कि राइफल लिए आतंकी दरवाजे से निकला है। इस दौरान वह गोली चलाता है। आतंकी भागकर पेड़ों की ओर जाना चाहता है। इसी दौरान सुरक्षा बलों द्वारा उसपर गोलियों की बारिश कर दी जाती है।

गोली लगने से आतंकी जमीन पर गिर जाता है। वह कुछ देर जमीन पर पड़ा रहता है। इसके बाद उठाता है और पेड़ों की ओर जाता है। सुरक्षा बलों द्वारा फिर से गोलियों की बारिश कर दी जाती है। जवान इतनी अधिक गोली चलाते हैं कि कंक्रीट की दीवार छलनी हो जाती है और सफेद धूल का गुबार उठता है।

यह भी पढ़ें- मौत का तांडव! सिरोही में भीषण सड़क हादसा: टैक्सी-ट्रक में भिड़ंत, 8 मरे, 15 घायल

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे