Video में देखें कैसे जवानों ने आतंकी को पहुंचाया जहन्नुम, भागा लेकिन न बची जान

बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, ड्रोन कैमरे ने आतंकी को मारे जाने की घटना को कैद किया।

Vivek Kumar | Published : Sep 16, 2024 4:21 AM IST / Updated: Sep 16 2024, 10:04 AM IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। जिस समय गोलीबारी चल रही थी एक ड्रोन आसमान में था और मौके की निगरानी रख रहा था। इसके कैमरे ने आतंकी को मारे जाने की घटना को कैद किया है।

41 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आतंकवादी अपनी असॉल्ट राइफल से गोलियां चलाते हुए इमारत से बाहर भागता है। इसी दौरान सुरक्षा बलों द्वारा उसपर गोलियों की बौछार कर दी जाती है। जान बचाने के लिए वह ओट लेने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं होता है। गोली लगने से उसकी मौत हो जाती है।

Latest Videos

 

 

बारामूला में मारे गए तीन आतंकी

बता दें कि बारामूला में शनिवार को रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने बताया कि बारामूला के चक टापर क्रीरी में तीन आतंकवादी मारे गए। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

घर से निकला आतंकी, जवानों ने कर दी गोलियों की बारिश

ड्रोन फुटेज में एक आतंकवादी घर की दीवार के पास पेड़ों की ओर भागता दिख रहा है। आतंकी जिस घर में छिपा था उसे जवानों ने घेर रखा था। उसने घर से निकलकर जंगल की ओर भागना चाहा। वीडियो में दिख रहा है कि राइफल लिए आतंकी दरवाजे से निकला है। इस दौरान वह गोली चलाता है। आतंकी भागकर पेड़ों की ओर जाना चाहता है। इसी दौरान सुरक्षा बलों द्वारा उसपर गोलियों की बारिश कर दी जाती है।

गोली लगने से आतंकी जमीन पर गिर जाता है। वह कुछ देर जमीन पर पड़ा रहता है। इसके बाद उठाता है और पेड़ों की ओर जाता है। सुरक्षा बलों द्वारा फिर से गोलियों की बारिश कर दी जाती है। जवान इतनी अधिक गोली चलाते हैं कि कंक्रीट की दीवार छलनी हो जाती है और सफेद धूल का गुबार उठता है।

यह भी पढ़ें- मौत का तांडव! सिरोही में भीषण सड़क हादसा: टैक्सी-ट्रक में भिड़ंत, 8 मरे, 15 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे