महाराष्ट्र : सीएम उद्धव ठाकरे के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 'मातोश्री' की बढ़ाई गई सुरक्षा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को उड़ाने की धमकी मिली है। यह निवास बांद्रा में स्थित है। बताया जा रहा है कि किसी ने लैंडलाइन पर फोन करके घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसे देखत हुए मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच में जुट गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 12:57 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को उड़ाने की धमकी मिली है। यह निवास बांद्रा में स्थित है। बताया जा रहा है कि किसी ने लैंडलाइन पर फोन करके घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसे देखत हुए मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि शनिवार को मातोश्री के एक लैंडलाइन पर तीन चार बार फोन आया। ये फोन दुबई से आ रहे थे। फोन करने वाले शख्स ने धमकी दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लेकर दी। 

 


बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी भरी कॉल आने के बाद मातोश्वरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया, कॉल करने वाला शख्स कह रहा था कि वह दाऊद की ओर से बात कर रहा है और उसे उद्धव ठाकरे से बात करनी है। पुलिस का कहना है कि फोन करने वाले शख्स की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। 

Share this article
click me!