आर्मी चीफ नरवणे बोले- दुश्मन रक्षा क्षेत्र में तेजी से आधुनिक हो रहे, उस हिसाब से हम पीछे

 भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, हमारे दुश्मन रक्षा क्षेत्र में आधुनिक हो रहे हैं, उस हिसाब से स्पीड में हम पीछे छूट रहे हैं। आर्मी चीफ 'आर्मी- इंडस्ट्री पार्टिनरशिप के 25 साल' के वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, भारतीय सुरक्षाबलों की विदेशी उपकरणों पर निर्भरता को स्वदेशी क्षमता बढ़ाकर कम करना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 4:19 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, हमारे दुश्मन रक्षा क्षेत्र में आधुनिक हो रहे हैं, उस हिसाब से स्पीड में हम पीछे छूट रहे हैं। आर्मी चीफ 'आर्मी- इंडस्ट्री पार्टिनरशिप के 25 साल' के वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, भारतीय सुरक्षाबलों की विदेशी उपकरणों पर निर्भरता को स्वदेशी क्षमता बढ़ाकर कम करना चाहिए। 

जनरल नरवणे ने कहा, हमें ध्यान रखना होगा कि आधुनिक और खास तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग में क्षमता की कमी की वजह से स्वदेशी डेवलपमेंट से ही मौजूदा ऑपरेशनल गैप यानी जरूरतों की भरपाई नहीं हो सकती। इसलिए कुछ पर्सेंट आयात की जरूरत रहेगी। लेकिन जब दुश्मन एकदम दरवाजे पर हो, उस वक्त कोई भी ऑपरेशनल कमी का रिस्क नहीं ले सकता। 
 
2020 में रहीं दो चुनौती
आर्मी चीफ ने कहा, 2020 में डबल चुनौती रही। पहली कोरोना और दूसरी पूर्वी लद्दाख में सीमा पर पड़ोसी देश के आक्रामक रवैये की। इन घटनाओं ने ग्लोबल सप्लाई चेन की कमियां और दिक्कतों को भी सबसे सामने रखा। इन चुनौतियों ने आत्मनिर्भरता की जरूरत को दिखाया। उन्होंने कहा कि मुसीबत के वक्त में हथियार और गोलाबारूद पर बाहर के देशों पर निर्भरता दिक्कत पैदा करती है।

Latest Videos

स्वदेशी पर किया गया फोकस
जनरल नरवणे ने कहा, पिछले कुछ सालों में स्वदेशी पर फोकस करने की कोशिश की गई। हम स्वदेशी उपकरण और वेपन सिस्टम लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि किसी भी आर्मी के लिए इससे ज्यादा उत्साहवर्धक कुछ नहीं हो सकता कि वह स्वदेशी तकनीक और हथियारों से युद्ध लड़े और जीते। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर