भाजपा के वरिष्ठ नेता ने शाह को मैन ऑफ स्टील बताया, कहा- जो 70 साल में नहीं हुआ, उन्होंने 70 दिन में कर दिखाया

Published : Aug 16, 2019, 01:24 PM IST
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने शाह को मैन ऑफ स्टील बताया, कहा- जो 70 साल में नहीं हुआ, उन्होंने 70 दिन में कर दिखाया

सार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को मैन ऑफ स्टील बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो 70 साल में नहीं हुआ वो हमने 70 दिन में कर दिया। 

नई दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को मैन ऑफ स्टील बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो 70 साल में नहीं हुआ वो हमने 70 दिन में कर दिया। उन्होंने कहा, ''सरदार पटेल लौह पुरुष थे, क्योंकि उस वक्त स्टील भारत में नहीं बनता था। लेकिन अब भारत में स्टील बनने लगा है, इसे स्टेनलेस स्टील कहा जाता है। इसलिए हमारे सहयोगी अमित शाह देश के मैन ऑफ स्टील हैं।''

मोदी सरकार ने धारा 370 निष्प्रभावी की
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 निष्प्रभावी कर विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया है। अमित शाह ने 5 अगस्त को इसे लेकर राज्यसभा में संकल्प पेश किया था। यहां से पास होने के बाद इसे 6 अगस्त को लोकसभा से पास कराया गया। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के तहत 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर दो केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट जाएगा। 

12वें दिन भी कश्मीर बंद
धारा 370 पर फैसले के 12 दिन बाद भी कश्मीर शुक्रवार को बंद रहा। हालांकि, श्रीनगर में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील दी गई। प्रशासन के मुताबिक, ''घाटी के अधिकांश हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध को कम कर दिया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती में बदलाव नहीं किया गया। लेकिन लोगों को शहर और अन्य जगहों पर जाने की छूट दे दी गई है।

कश्मीर में 19 अगस्त से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घाटी में स्कूल और कॉलेज 19 अगस्त से खुलेंगे। उधर, एक अन्य अफसर ने बताया कि मोबाइल और इंटरनेट पर प्रतिबंधन बरकरार रहेंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला