रेल यात्रा पर सीनियर सिटीजन को फिलहाल नहीं मिलेगी छूट, जानें इस पर क्या बोले रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में दिए अपने एक बयान में इस बात के संकेत दिए हैं कि सीनियर सिटीजन को रेलवे में मिलने वाली छूट फिलहाल नहीं चालू होगी। बता दें कि कोरोना के दौरान सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को रेलवे ने बंद कर दिया था।

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में दिए अपने एक बयान में इस बात के संकेत दिए हैं कि सीनियर सिटीजन को रेलवे में मिलने वाली छूट फिलहाल नहीं चालू होगी। बता दें कि कोरोना के दौरान सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को रेलवे ने बंद कर दिया था। लोकसभा में महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- रेलवे ने पिछले साल यात्री सेवाओं पर 59 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। ये आंकड़ा काफी बड़ा है। रेल मंत्री ने साफ कहा कि फिलहाल रेलवे की हालत उतनी अच्छी नहीं है। 

रेलवे का सालान सैलरी बिल 97 हजार करोड़ : 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे को हर साल सैलरी बिल में 97 हजार करोड़ रुपए जबकि पेंशन बिल के तौर पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा रेलवे 40 हजार करोड़ रुपए ईंधन खरीदने पर खर्च करता है। बीते साल हमने 59 हजार करोड़ रुपए की सबसिडी पैसेंजर्स को दी है। नई सुविधाओं का विस्तार किय जा रहा है। हालांकि, अभी रेलवे बहुत मजबूत स्थित में नहीं है।  

Latest Videos

कोरोना के वक्त बंद हुई थी सीनियर सिटीजन को छूट : 
रेल यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को किराए में मिलने वाली छूट रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दी थी। तब हर कोई यही सोच रहा था कि रेलवे ने इसे कुछ समय के लिए ही बंद किया है। हालांकि, कोरोना से राहत मिलने के बाद बुजुर्ग लोग दोबारा इसके चालू होने की उम्मीद में थे, लेकिन रेल मंत्री के बयान से तो यही लग रहा है कि फिलहाल ये कंसेशन अभी नहीं शुरू होगा। 

देश के हर कोने से जुड़ेगा अयोध्या : 
भगवान राम की जन्मभूमिअयोध्या देश के हर एक शहर से ट्रेनों के जरिए जोड़ा जाएगा। रेल मंत्री के मुताबिक, राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या को रेलों के जरिए देश के हर एक कोने से जोड़ने की योजना तैयार हो चुकी है। देश के 41 रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल रिडेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसके बाद बाकी स्टेशनों को भी धीरे-धीरे विकसित किया जाएगा। 

'वंदे भारत' ट्रेनों पर क्या बोले रेल मंत्री? 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन ने वंदे भारत ट्रेनों को लेकर कहा कि ये अत्याधुनिक ट्रेनें सिटिंग कैपेसिटी के साथ 500 से 550 किलोमीटर की दूरी के बीच चलाई जा रही हैं। जल्द ही इनके स्लीपर कोच भी तैयार किए जा रहे हैं। स्लीपर कोच वाली वंदे भारत आने के बाद इन्हें लंबी दूरी तक भी चलाया जाएगा। 

ये भी देखें : 

Good News: थोक महंगाई दर में भारी गिरावट, 21 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts