स्पाइसजेट फ्लाइट में एयर होस्टेस का ले लिया ऑब्जेक्शनल फोटो: DCW ने एयरपोर्ट पुलिस और DGCA को जारी किया नोटिस

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का DCW ने संज्ञान लिया है। इस वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस और नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) दोनों को नोटिस जारी किया।

Sexual Harassment on SpiceJet flight: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने स्पाइसजेट की उड़ान में कथित यौन उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं पर चिंता जताई है। स्पाइसजेट फ्लाइट में एक पैसेंजर द्वारा एयर होस्टेस का ऑब्जेक्शनल फोटो लेने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने पर दिल्ली महिला आयोग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस तरह के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर आयोग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस और डीजीसीए (DGCA) को नोटिस जारी किया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद DCW ने मामले को संज्ञान में लिया है। इस वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद दोनों को नोटिस जारी किया।

16 अगस्त की है घटना

Latest Videos

स्पाइसजेट (फ्लाइट नंबर 157) फ्लाइट 16 अगस्त को दिल्ली से मुंबई जा रही थी। उस फ्लाइट में सवार एक पैसेंजर ने एक फ्लाइट अटेंडेंट व अन्य महिलाओं की गोपनीय तरीके से आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो शूट कर लिया। यह वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

डीसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया। डीसीडब्ल्यू ने वीडियो पर सख्त ऐतराज जताते हुए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी कर इस मामले में कार्रवाई करने और उसका डिटेल मांगा है।

डीसीडब्ल्यू ने नोटिस में कहा कि वीडियो साक्ष्य से पता चलता है कि एक यात्री ने एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट और एक अन्य महिला सह-यात्री की अश्लील तस्वीरें खींचने का प्रयास किया। जब उसके मोबाइल फोन को चेक किया गया तो फ्लाइट में महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं। आयोग ने कहा कि उनकी ओर से इस कार्रवाई किए जाने का मतलब फ्लाइट में सभी पैसेंजर्स, क्रू मेंबर्स को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना है।

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने चुपके से फ्लाइट अटेंडेंट और अन्य महिलाओं का वीडियो और आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं। इस बारे में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। यह बहुत गंभीर मामला है।

एयर इंडिया पर डीजीसीए लगा चुका है जुर्माना

डीजीसीए द्वारा एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाने के कुछ ही समय बाद यह घटनाक्रम सामने आया। डीजीसीए की कार्रवाई एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली की फ्लाइट में महिला यात्री पर एक व्यक्ति के पेशाब करने की घटना में की गई। डीजीसीए ने घटना से ठीक से नहीं निपटने के लिए एयरलाइन को फटकार लगाई थी। साथ ही पायलट इन कमांड का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें:

मिडिल क्लास इंडियन्स की कमाई में 10 साल में तिगुना वृद्धि: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत कर रहा उल्लेखनीय प्रगति

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल