एशियानेट ऑफिस में SFI वर्कर्स की गुंडागर्दी; CPI-M बोली- जानकारी नहीं; कांग्रेस ने लोकतंत्र पर बताया हमला

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की सटूडेंट विंग SFI (Student Federation of India) ने एशियानेट के कोच्चि ऑफिस में हमला किया।

कोच्चि. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग SFI (Student Federation of India) ने एशियानेट के कोच्चि ऑफिस में हमला किया। इसके कुछ समय बाद पार्टी के सेंट्रल कमिटी मेंबर और CPI-M के नेता ईपी जयराजन ने किसी भी तरह की जानकारी से साफ इंकार कर दिया।

जयराजन ने कहा- मुझे इस घटना के बारे में कुछ नहीं मालूम। मुझे तब पता चला, जब आपने मुझसे पूछा। मैं जांच करूंगा और फिर किसी तरह की टिप्णणी इस मसले पर करूंगा। 

Latest Videos

साथ ही इस मसले पर सीपीआई-एम के केंद्रीय समिति के सदस्य ने नैतिकता का प्रचार करने की नौटंकी की। उन्होंने कहा- प्रेस की स्वतंत्रता का मतबल यह नहीं है कि जो चाहें, कह सकते हैं। आपको यह समझने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सीपीआईएम वह पार्टी है, जो प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए वकालत करती है और अभियान चलाती है। उन्होंने प्रेस पर चरित्र हनन का सहारा लेने की बात कही। उन्होंने साथ ही कहा- ऐसा नहीं है कि सभी ऐसा करते हैं। इधर, रिपोर्टिंग को भी निराधार बताया। साथ ही पत्रकारिता को ही गलत ठहरा दिया।

इधर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेनुगोपाल ने इस तरह की हरकत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सीएम पिनारई विजायन और नरेंद्र मोदी का लक्ष्य एक है। दोनों का रास्ता भी एक है। जो मुख्यमंत्री के खिलाफ लिखता है, उनको डराया, धमकाया और हमला किया जाता है। यह लोकतंत्र का काला दिन है।

 

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार शाम को 7.30 बजे एशियानेट के कोच्चि ऑफिस पर 30 SFI वर्कर्स ने हमला कर दिया। सिक्योरिटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उसे अलग धकेल दिया। इसके बाद एक्टिविस्ट ऑफिस में घुस गए और चौथे फ्लोर पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने इम्पलॉयी को धमकाया साथ ही नारे भी लगाए। इसके बाद ऑफिस के काम को रोक दिया गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया। इसके अलावा एशियानेट के ऑफिस के बाहर वह बैनर भी टांग गए।

दरअसल, पिछले शनिवार को CPI-M ने एशियानेट के खिलाफ फेक न्यूज चलाने को लेकर शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि राज्य में नशीली दवाओं के खतरे पर एक नाबालिग लड़की का उपयोग कर फर्जी खबर बनाने का आरोप लगाया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा