केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कांग्रेस पर ‘‘वोट बैंक’’ की वजह से राष्ट्रवाद के मुद्दे पर 'स्टैंड' नहीं लेने का आरोप लगाया। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर के युवाओं को पाकिस्तान गुमराह करता था और उन्हें हथियार देता था।
तिगांव (हरियाणा). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कांग्रेस पर ‘‘वोट बैंक’’ की वजह से राष्ट्रवाद के मुद्दे पर 'स्टैंड' नहीं लेने का आरोप लगाया। फरीदाबाद के पास तिगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दोहराया कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्येक घुसपैठिए को उसके देश वापस भेज दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के कदम का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि देश से आतंकवाद का ‘‘खात्मा’’ हो जाएगा।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा
भाजपा अध्यक्ष ने रॉबर्ट वाड्रा की ओर इशारा करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाना बनाया और आरोप लगाया कि उन्होंने गांधी परिवार के दामाद के लिए कृषि भूमि को हड़पा। भगवा दल के शासन वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने की लंबे समय से लंबित लोगों की इच्छा को पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 70 साल में कई पार्टियां, कई मुख्यमंत्री, कई प्रधानमंत्री आए, लेकिन कोई भी अनुच्छेद 370 को खत्म करने की हिम्मत नहीं कर पाया।’’
कश्मीर के युवाओं को पाकिस्तान हथियार देता था- शाह
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर के युवाओं को पाकिस्तान गुमराह करता था और उन्हें हथियार देता था। कांग्रेस शासन के दौरान, आतंकवाद की ऐसी झड़ी लगी कि 1990 से लेकर अब तक 40 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। लेकिन कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को खत्म नहीं किया।’’ शाह ने कहा कि मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर एक कड़ा संदेश दिया है और भाजपा आतंकवाद को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस देश में आतंकवाद का कोई नामोनिशान नहीं रहने देंगे।’’
कांग्रेस ने 370 हटाने का विरोध किया
उन्होंने कहा कि भाजपा, उसके सहयोगी दलों और कई अन्य दलों ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया, वहीं 'दूसरी ओर कांग्रेस ने इसका विरोध किया'। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘यह कोई नयी चीज नहीं है। जब भी राष्ट्रवाद का सवाल आता है, कांग्रेस पार्टी को सांप सूंघ जाता है।’’उन्होंने कहा कि अपने वोट बैंक की वजह से कांग्रेस स्टैंड नहीं ले सकती। शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वह अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के पक्ष में है या नहीं। मित्रों, वे नहीं बोलेंगे। देश की जगह, वे (कांग्रेस) सत्ता और वोट बैंक को पसंद करते हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तब चुप्पी साध ली थी ‘‘जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमारे देश में घुसपैठ करने के बाद हमारे सैनिकों के सिर काट दिए थे और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए थे।’’ शाह ने कहा कि यह ‘‘56 इंच के सीने वाले’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे जिन्होंने उरी और पुलवामा हमलों के बाद आतंकवादियों को मारने के लिए पाकिस्तान के भीतर घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और हवाई हमलों के आदेश दिए। शाह ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर सैनिकों के खून से ‘‘खून की दलाली’’ करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा कि क्या गांधी ने कभी शहीद जवानों की मांओं और विधवाओं की आंखों में आंसू देखे या उनके बच्चों का रुदन सुना। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी ने जवानों के बलिदान का बदला लिया। असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कदम का विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पूछ रही है कि आप घुसपैठियों को बाहर क्यों निकाल रहे हो। वे कहां जाएंगे, वे क्या खाएंगे और वे कहां रहेंगे?’’ शाह ने हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हुड्डा साहब आप क्यों चिंतित हैं? क्या उनका आपसे संबंध है?’’ गृह मंत्री ने कहा कि 2024 से पहले प्रत्येक घुसपैठिए को भाजपा सरकार देश से बाहर निकाल फेंकेगी।
उन्होंने तीन तलाक पर कानून का विरोध करने को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। शाह ने हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे हुड्डा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की जमीन हड़पी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ये लोग दलाली कर रहे थे।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी कांग्रेस सरकार आई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और जातिवाद में बढ़ोतरी हुई। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है और अब सरकारी नौकरियों तथा तबादलों में सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती।