वायरलः शाहीन बाग में महिला ने ललकारा, 'हमने बच्चों को ट्विंकल ट्विंकल नहीं, जिहाद पढ़ाया जिहाद'

Published : Feb 03, 2020, 05:51 PM ISTUpdated : Feb 03, 2020, 06:00 PM IST
वायरलः शाहीन बाग में महिला ने ललकारा, 'हमने बच्चों को ट्विंकल ट्विंकल नहीं, जिहाद पढ़ाया जिहाद'

सार

महिला कहती है, “तुम अगर नागरिकता सबको दे रहे हो तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी नागरिकता दो। और क्यों दोगे? हम मोहताज नहीं हैं। हमको सादिक करने की जरूरत नहीं है। आज जितने करोड़ों की कमाई इंडिया में होती है, ये सरकार करोड़ों कमाती है, हमारे आबा-ओ-अजदाद की बनाई हुई इमारत से कमाती है। 

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में जारी धरने के बीच एक महिला प्रोटेस्टर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित पात्रा ने लिखा है, “दोस्तों क्या आप बता सकते हैं कि ये कहां का वीडियो है, सोशल मीडिया में #TauheenBag के नाम से वायरल हो रहा है। 

वीडियो को लेकर पात्रा ने कोई पुष्टि नहीं कि बल्कि जनता से सवाल पूछा। उन्होंने लिखा कि, अगर ये वाकई वहीं का वीडियो है तो खतरनाक है। अब समझ में आ रहा है क्यों तौहीनबाग के छोटे बच्चे भी मोदी जी और अमित शाह जी को मारने की बात करते हैं। इससे पहले की देर हो जाए, जाग जाओ।”

वीडियो में महिला के शब्द काफी भड़काऊ

संबित पात्रा द्वारा ट्वीट किए गए इस वायरल वीडियो में महिला कहती है, “अपने बच्चों को हमने ट्विंकल-ट्विंकल नहीं पढ़ाया है। हमने अपने बच्चों को बचपन से कर्बला का वाकया सुनाया है। हम औरतों ने शुरू से जैनब का वाकया सुना है। कर्बला में सिर्फ मर्दों ने ही नहीं, औरतों ने भी कुर्बानी दी है। कर्बला के मैदान में छोटे-छोटे बच्चों ने भी सिर कटाया था। पता चला हमें डराओ मत, हमारी शुरुआत सिर कटाने से होती है।”

आज आवाज नहीं उठाएंगे तो कल हमारी नस्लें खराब हो जाएंगी

वीडियो में आगे कहा जा रहा है, “इमाम-ए-हुसैन ने बता दिया था ये नहीं सोचना कि यजीद सिर्फ अभी है। यजीद कयामत तक आएगा और सुन लो मुसलमानों, तुम्हें अपने बच्चों को हुसैन बनाकर पेश करना पड़ेगा। आज तपती हुई रेत नहीं है, आज साया लगा है, अच्छे कपड़े हैं, खा पी रहे हैं हम। हिम्मत चाहिए तो कर्बला वालों को याद करके बैठे रहना। कितने दिन? 3 दिन से सैय्यदा जैनब प्यासी थीं। बच्चे का सिर कट गया, सामने आ गया, उफ्फ नहीं हुआ। अल्लाह के दीन के लिए हम आज आवाज नहीं उठाएंगे तो कल हमारी नस्लें खराब हो जाएंगी। 

हमारी बनाई हुई इमारत से कमाती है सरकार 

महिला यहीं पर नहीं रूकती है। वो आगे कहती है, “तुम अगर नागरिकता सबको दे रहे हो तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी नागरिकता दो। और क्यों दोगे? हम मोहताज नहीं हैं। हमको सादिक करने की जरूरत नहीं है। आज जितने करोड़ों की कमाई इंडिया में होती है, ये सरकार करोड़ों कमाती है, हमारे आबा-ओ-अजदाद की बनाई हुई इमारत से कमाती है। ताजमहल देख लो जाकर, कुतुब मीनार देख लो। किसी और ने नहीं बनाया। हमारे आबा-ओ-अजदाद ने बनाया है। तो पता चला, हुसैनी अज़्म रखते हैं, हुसैनी शान रखते हैं। मोहम्मद मुस्तफा की जात पर ईमान रखते हैं। नहीं वादे से डरते हम, जमाना जान ले हमको। खुदा का शुक्र है कि सीने में हम कुरान रखते हैं।”

वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं

इस वीडियो को पात्रा ने 3 फरवरी को शेयर किया जिसपर लाखों लोग रिएक्ट कर रहे हैं। पर वीडियो को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो चुकी है कि क्या वाकई वीडियो शाहीन बाग का है।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड