Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी, नहीं कर रहा जांच में सहयोग

Published : Jan 07, 2023, 04:38 PM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 04:54 PM IST
Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी, नहीं कर रहा जांच में सहयोग

सार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सही तथ्यों की जानकारी देने की बजाय मिसलीड कर रहा।  

Air India PeeGate: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्र, शनिवार को अरेस्ट हो गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्र को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सही तथ्यों की जानकारी देने की बजाय मिसलीड कर रहा।

शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से अरेस्ट किया गया 

शंकर मिश्रा को बेंगलुरू में पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट किया है। पिछले दो-तीनों में मीडिया में यह खबर सुर्खियां बनने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। दिल्ली पुलिस की कई टीम शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। आरोपी मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में मुंबई और बेंगलुरु में भी रेड किया था। बताया जा रहा कि इन दोनों शहरों में मिश्रा के कई ठिकाने हैं। वह अक्सर दोनों शहरों की यात्रा करता था। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। 

क्या था मामला? 

यह घटना 26 नवम्बर की है। न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी पैसेंजर्स में थे। इसी फ्लाइट से वेल्स फार्गो के तत्कालीन इंडिया चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट शंकर मिश्रा भी सफर कर रहा था। इस फ्लाइट के दौरान उसने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया। हालांकि, इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। एयर इंडिया में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी शंकर मिश्रा काफी नशे में था। वह नशे की हालत में महिला के सीट पर पहुंचा और पैंट की जीप खोली और पेशाब कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह इस कृत्य से सहम गई और उस अपराधी का चेहरा नहीं देखना चाहती थी। महिला ने दावा किया जब शिकायत के बाद वह उनके सामने लाया गया तो रोने लगा और माफी मांगना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक दिन पहले गई थी नौकरी

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

एयर इंडिया प्लाइट में बेशर्मी की हद पार करने वाले शंकर मिश्रा की अब गई नौकरी, कंपनी बोली- हम SHOCKED हैं...

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा