Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी, नहीं कर रहा जांच में सहयोग

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सही तथ्यों की जानकारी देने की बजाय मिसलीड कर रहा।
 

Dheerendra Gopal | Published : Jan 7, 2023 11:08 AM IST / Updated: Jan 07 2023, 04:54 PM IST

Air India PeeGate: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्र, शनिवार को अरेस्ट हो गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्र को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सही तथ्यों की जानकारी देने की बजाय मिसलीड कर रहा।

शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से अरेस्ट किया गया 

Latest Videos

शंकर मिश्रा को बेंगलुरू में पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट किया है। पिछले दो-तीनों में मीडिया में यह खबर सुर्खियां बनने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। दिल्ली पुलिस की कई टीम शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। आरोपी मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में मुंबई और बेंगलुरु में भी रेड किया था। बताया जा रहा कि इन दोनों शहरों में मिश्रा के कई ठिकाने हैं। वह अक्सर दोनों शहरों की यात्रा करता था। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। 

क्या था मामला? 

यह घटना 26 नवम्बर की है। न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी पैसेंजर्स में थे। इसी फ्लाइट से वेल्स फार्गो के तत्कालीन इंडिया चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट शंकर मिश्रा भी सफर कर रहा था। इस फ्लाइट के दौरान उसने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया। हालांकि, इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। एयर इंडिया में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी शंकर मिश्रा काफी नशे में था। वह नशे की हालत में महिला के सीट पर पहुंचा और पैंट की जीप खोली और पेशाब कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह इस कृत्य से सहम गई और उस अपराधी का चेहरा नहीं देखना चाहती थी। महिला ने दावा किया जब शिकायत के बाद वह उनके सामने लाया गया तो रोने लगा और माफी मांगना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक दिन पहले गई थी नौकरी

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

एयर इंडिया प्लाइट में बेशर्मी की हद पार करने वाले शंकर मिश्रा की अब गई नौकरी, कंपनी बोली- हम SHOCKED हैं...

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election