ब्रिटिश कपंनी के रणनीतिक सलाहकार बने शशि थरूर

कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने मंगलवार को पुष्टि की कि वे बतौर सलाहकार एक ब्रिटिश परामर्श कंपनी से जुड़े हैं। कंपनी के अन्य सलाहकारों में ब्रिटिश विशेषज्ञ और पूर्व राजनीतिज्ञ भी शामिल हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 12:31 PM IST

लंदन. कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने मंगलवार को पुष्टि की कि वे बतौर सलाहकार एक ब्रिटिश परामर्श कंपनी से जुड़े हैं। कंपनी के अन्य सलाहकारों में ब्रिटिश विशेषज्ञ और पूर्व राजनीतिज्ञ भी शामिल हैं।

सीटीडी एडवाइर्स ने बताया कि थरूर अपने ग्राहकों को अपारदर्शी और अपरिचित राजनीतिक वातावरण में रहकर काम करने, विपरीत राजनीति और नियामकीय वातावरण में काम करने और अपनी प्रतिष्ठा एवं छवि को होने वाले संभावित नुकसान का प्रबंधन करने संबंधी रणनीतिक सलाह देंगे।

थरूर पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर मार्क लिआल ग्रांट, ब्रिटिश डिफेंस इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख क्रिस निकोल्स और फ्रेंड्स ऑफ इज़राइल ग्रुप के मानद अध्यक्ष लॉर्ड स्टुअर्ट पोलाक के साथ मिलकर काम करेंगे। ये लोग इस टीम में पहले से शामिल हैं। 

थरूर ने कहा- कूटनीति, प्रभावी बातचीत आजकल अहम हथियार
थरूर ने कहा लो कॉरपोरेट कूटनीति, प्रभावी बातचीत और सॉफ्ट पावर रणनीति ही इन दिनों काम करने के अहम हथियार हैं। सीटीडी एडवाइर्स की स्थापना पिछले साल पूर्व ब्रिटिश बैंकर और व्यापार रणनीतिकार शोएब बाजवा ने लंदन में अंतर्राष्ट्रीय मामलों की सलाहकार फर्म के रूप में की थी।

यह फर्म निजी इक्विटी फर्मों, निगमों, हेज फंड, वित्तीय संस्थानों को रणनीतिक निर्णय लेने और चुनौतीपूर्ण, अपारदर्शी स्थितियों में रास्ता बनाने के लिए रणनीतिक सलाह देने का काम करती है। 

Share this article
click me!